पटना

Sitamarhi Encounter: सीतामढ़ी में पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई, कपूर झा गैंग के 3 शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार

बिहार पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कपूर झा गिरोह के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान तीनों गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने इन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। घटनास्थल से दो लोडेड अवैध पिस्टल भी बरामद हुई है।

crime

सीतामढ़ी में पुलिस मुठभेड़ में 3 आरोपी गिरफ्तार

Sitamarhi Police Encounter: बिहार में पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। इस दौरान आपराधिक गिरोह के साथ पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कपूर झा गिरोह के सदस्यों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें गिरोह के तीन सदस्यों को गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। घायल अवस्था में इन तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीतामढ़ी जिले को अशांत करने वाले कुख्यात कपूर झा गैंग के तीन शूटरों, राहुल झा, दीपक ठाकुर और लोहा सिंह को एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की, तब इन्होंने स्वीकार किया कि घटना में जिस हथियार का उपयोग किया था, उसे उन्होंने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा स्थित डोरा पुल के पास छिपा रखा है। इसके बाद पुलिस टीम इन आरोपियों को उनके बताए स्थान पर हथियार बरामदगी के लिए लेकर गई। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीनों बदमाशों ने अपने छिपाए गए हथियारों से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

घटनास्थल से 2 लोडेड अवैध पिस्टल बरामद

बताया गया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में नियंत्रित जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। घायल हुए अपराधियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गई। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने दो लोडेड अवैध पिस्टल बरामद की हैं। इस मामले में आगे की विधि सम्मत कार्रवाई जारी है।इससे पहले भी हाल के दिनों में कई इलाकों में पुलिस मुठभेड़ में अपराधियों के घायल होने की घटनाएं घटी हैं। उल्लेखनीय है कि विपक्ष बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार को घेरता रहा है। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आपराधिक घटनाओं की बुलेटिन जारी कर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधते रहे हैं। सत्ता पक्ष हालांकि कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बताता रहा है।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari
Pooja Kumari Author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ... और देखें

End of Article