बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, सहरसा से सीधे दिल्ली तक Garib Rath स्पेशल; देखिए क्या है टाइम शेड्यूल

Saharsa-Anand Vihar Garib Rath Special: बिहार से दिल्ली के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल ट्रेन संचालित की गई है। यह स्पेशल ट्रेन 4 दिसंबर से 2 जनवरी तक सप्ताह में 5 दिन अपनी सेवाएं देगी। आइये जानते हैं यह किन स्टेशनों पर स्टाप लेगी।

बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, सहरसा से सीधे दिल्ली तक Garib Rath स्पेशल; देखिए क्या है टाइम शेड्यूल

Saharsa-Anand Vihar Garib Rath Special: बिहार के यात्रियों के खुशखबरी है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन-सरायगढ़-निर्मली-झंझारपुर-सकरी-दरभंगा-रक्सौल के रास्ते सहरसा और आनंद विहार के बीच एक जोड़ी गरीब रथ स्पेशल (Gareeb Rath Special) ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन में 16 एसी कोच के साथ अन्य डिब्बे होंगे। इसके चलने से सीतामढ़ी समेत कई अन्य स्टेशनों से चढ़ने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

देखिए रूट-टाइमिंग

सहरसा-आनंद विहार गाड़ी संख्या (05577) गरीब रथ स्पेशल चार से 31 दिसंबर तक चलेगी। सप्ताह में गुरुवार और शनिवार को छोड़कर सहरसा से रात साढ़े 8 बजे खुलेगी। इसके बाद गढ़बरूआरी 9 बजकर 15 मिनट, सुपौल 9 बजकर 45 मिनट सरायगढ़, 10 बजकर 30 मिनट पर निर्मली, 10 बजकर 43 मिनट पर घोघरडीहा ठहरते हुए अगले दिन 12 बजकर 13 मिनट पर झंझापुर, 12 बजकर 40 मिनट पर सकरी, 1 बजकर 05 मिनट पर दरभंगा, 2 बजकर 20 मिनट पर जनकपुर रोड, 3 बजकर 10 मिनट पर सीतामढ़ी, 3 बजकर 50 मिनट पर बैरगनिया, 5 बजकर 30 मिनट पर रक्सौल, 6 बजकर 40 मिनट पर नरकटियागंज ठहरते हुए तीसरे दिन मध्य रात्रि में 2 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें - Bihar Metro: बिहारवासी मौज से करेंगे AC ट्रेन में सफर, पटना समेत 5 शहरों में चलने वाली है मेट्रो!

वापसी का शेड्यूल

वापसी में आनंद विहार सहरसा-आनंद विहार गाड़ी 6 दिसंबर से 2 जनवरी तक शनिवार और सोमवार को छोड़कर चलेगी। आनंद विहार से स्पेशल ट्रेन सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर खुलकर अगले दिन रात 12 बजकर 10 मिनट पर नरकटियागंज, 1 बजकर 10 मिनट पर रक्सौल, 2 बजे बैरगनिया, 2 बजकर 40 मिनट पर सीतामढ़ी, 3 बजकर 15 मिनट पर जनकपुर रोड, 4 बजकर 50 मिनट पर सकरी, 6 बजकर 25 मिनट पर झंझारपुर, 6 बजकर 45 मिनट पर गढ़बरूआरी ठहरते हुए 10 बजकर 30 मिनट पर सहरसा पहुंचेगी।

सहरसा-आनंद विहार स्पेशल गरीब रथ के संचालन से बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी। शादियों के सीजन और नए साल पर घर जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी। यात्री किराये संबंधी डिटेल्स इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited