Bihar Metro: बिहारवासी मौज से करेंगे AC ट्रेन में सफर, पटना समेत 5 शहरों में चलने वाली है मेट्रो!

Bihar Metro: बिहार में पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया में भी मेट्रो ट्रेनों के संचालन के लिए संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। दिसंबर माह में सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद परियोजना के एलाइनमेंट, रूट और स्टेशनों के नाम पर चर्चा होगी। फिलहाल, पटना मेट्रो (Patna Metro) के पहले फेज का कार्य अंतिम चरण में है। आइये जानते हैं पटना में कब तक मेट्रो दौड़ती नजर आएगी?

Patna Metro Route Map.

बिहार मेट्रो

Bihar Metro: बिहार मेट्रो शहरों की फेहरिस्त में शामिल होने की दिशा में कदम रख चुका है। राजधानी पटना में मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन अब मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया में भी मेट्रो दौड़ाने के लिए संभावनाएं तलाशने की प्रक्रिया चल रही है। हाल ही में इन शहरों में कॉरिडोर रूट का सर्वे किया गया है, जिसकी रिपोर्ट दिसंबर माह तक आने की संभावना है। सर्वे का काम संभाल रही एजेंसी राइट्स लिमिटेड ने नगर विकास एवं आवास विभाग से सर्वे रिपोर्ट के लिए एक माह का अतिरिक्त समय मांगा है, जिसे सहमति मिल चुकी है। चूंकि जुलाई माह में ही सर्वे का काम शुरू किया गया था, लेकिन रिपोर्ट तय समय से नहीं मिल पाई। रिपोर्ट मिलने पर परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा। अगर, इन मुख्य शहरों में मेट्रो परियोजना उतरती है तो शहरी क्षेत्र के लोगों को सफर में आसानी होगी। साथ ही सड़क पर बढ़ते ट्रैफिक का भार कम होगा। आइये जानते हैं पटना मेट्रो का कार्य अभी कहां तक पहुंचा है और कब तक यह सेवा शुरू होने वाली है?

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया मेट्रो के सर्वे का काम अंतिम चरण में है। लेकिन, फाइनल रिपोर्ट बनाए जाने से पूर्व डीएम की अध्यक्षता में स्टॉक होल्डर की बैठक होनी है। इस बैठक में डीएम के साथ क्षेत्रीय विधायक, विधान पार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद की राय ली जाएगी। बैठक में सभावित रूट, स्टेशन के नामों समेत अन्य चर्चाएं होंगी। ताकि भविष्य में एलाइनमेंट में किसी तरह का व्यवधान न आए।

यह भी पढ़ें - Bihar Memu: बिहार में सफर को मिल रही धार, इतनी मेमू ट्रेनें भर रहीं रफ्तार; सस्ते किराये में करें दिनभर सैर

मेट्रो के प्रस्तावित प्रोजेक्ट को चारों शहरों की घनी आबादी क्षेत्र से निकाला जाएगा। फिजिबिलिटी रिपोर्ट में यह भी देखा जाएगा कि मेट्रो एलिवेटेड होगी या भूमिगत। मेट्रो का रूट क्या होगा, जिसमें कम से कम आवासीय मकान प्रभावित हों। इसके अतिरिक्त राइट्स लिमिटेड विस्तृत परिचालन योजना (मोबिलिटी प्लान) और वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट तैयार करेगी।

इधर, पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से चल रहा है। पहले चरण के लिए पांच स्टेशनों का निर्माण कार्य साल 2025 के मार्च माह तक पूरा होने की संभावना है। लेकिन, हाल ही में विधानसभा के सत्र सरकार ने अवगत कराया है कि पटना मेट्रो 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से अपनी सेवाएं शुरू करेगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विधानसभा के चालू वित्त वर्ष के लिए 32,506 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश करते हुए यह सूचना दी।

क्या है पटना मेट्रो परियोजना

पटना मेट्रो 30.91 किलोमीटर लंबी है, जिसके प्रारंभिक चरण में 2 कॉरिडोर उत्तर-दक्षिण गलियारा और पूर्व-पश्चिम गलियारा शामिल हैं। पहले फेज में 16.86 किलोमीटर के हिस्से पर कार्य चल रहा है। इस परियोजना को पटना एयरपोर्ट और पटना साहिब गुरुद्वारे तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। पटना मेट्रो को लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) बना रही है। पटना मेट्रो का स्वामित्व एवं संचालन पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (PMRC) के पास है। इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल (PPP Model) के तहत 13,365 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किया जा रहा है। इसके निर्माण के पहले चरण में पीएमआरसी पूर्व-पश्चिम (लाइन-1) उत्तर-दक्षिण (लाइन-2) , जिसमें 23.30 किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक और 16.30 किमी. अंडरग्राउंड ट्रैक शामिल है।

पटना मेट्रो लाइन-1 (Patna Metro Line -1)

पटना मेट्रो लाइन-1 पूर्व से पश्चिम लाइन दानापुर छावनी से शुरू होगी और खेमनीचक पर समाप्त होगी। यह ट्रैक 16.86 किमीं लंबा है। इसका 9.36 किमी. हिस्सा एलिवेटेड और 7.5 किमी. हिस्सा अंडरग्राउंड है। इन दोनों हिस्सों में 7-7 स्टेशन होंगे।

  • दानापुर छावनी
  • सगुण मोरे
  • आरपीएस मोर
  • पाटलिपुत्र
  • रुकनपुरा
  • राजा बाजार
  • पटना चिड़ियाघर
  • विकास भवन
  • विद्युत भवन
  • पटना जंक्शन
  • मीठापुर
  • रामकृष्ण नगर
  • जगनपुर
  • खेमनीचक

पटना मेट्रो लाइन-2 (Patna Metro Line-2)

पटना मेट्रो लाइन-2 उत्तर से दक्षिण लाइन पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन (Patna Junction Railway Junction) से शुरू होगी और न्यू आईएसबीटी पर समाप्त होगी। यह कॉरिडोर 14.06 किलोमीटर लंबा है। इस लाइन 6 किमी. एलिवेटेड और 8 किमी. लंबा अंडरग्राउंड रूट है। इस रूट पर कुल 12 स्टेशन होंगे।

  • पटना जंक्शन
  • आकाशवाणी
  • गांधी मैदान
  • पी.एम.सी.एच
  • पटना विश्वविद्यालय
  • मोइन उल हक स्टेडियम
  • राजेंद्र नगर
  • मलाही पकरी
  • खेमनीचक
  • भूतनाथ
  • जीरो माइल
  • न्यू आईएसबीटी

पटना मेट्रो लाइन-3 (अपकमिंग) (Patna Metro Line-3)

पीएमआरसी के मुताबिक, शहर के तीसरे रूट के लिए मीठापुर चौक से मेट्रो शुरू होकर दीदारगंज पर खत्म होगी। इस रूट पर कुल 11 स्टेशन होंगे।

पटना मेट्रो लाइन-4 (Patna Metro Line-4)

लाइन 4 के रूट का कार्य प्रगति पर है। यह बाईपास चौक से शुरू होकर कुर्जी पर समाप्त होगी। इन रूट पर 14 स्टेशन होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited