पटना

Bihar Bandh Today: EC के मतदाता पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे राहुल-तेजस्वी, महागठबंधन का आज 'चक्का जाम'

अपने X पोस्ट पर तेजस्वी ने कहा, 'बिहार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2025 में जो अव्यवस्था, अराजकता और असंवैधानिक कार्यप्रणाली सामने आ रही है, वह अत्यंत निंदनीय और लोकतंत्र के लिए घातक है।' राजद नेता ने कहा कि यह सब 10 जुलाई को माननीय सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले जल्दबाजी में किया जा रहा है ताकि आंकड़ों की बाज़ीगरी से सच्चाई को ढका जा सके।

Rahul Gandhi

बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान का विरोध कर रहे विपक्षी दल। तस्वीर-पीटीआई

Bihar Bandh Today: बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण के खिलाफ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव बुधवार को पटना की सड़कों पर दिखाई देंगे। इस बिहार बंद में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस पार्टी और वाम दल शामिल होंगे। राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि वामपंथी दलों से जुड़े मजदूर यूनियनों ने अपनी मांगों के समर्थन में आज (9 जुलाई) बिहार में चक्का जाम आंदोलन का आह्वान किया है। वहीं, तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की इस पहल को बिहार में मतदाता अधिकारों का 'चीरहरण' बताया है।

मतदाताओं के बीच भारी भ्रम की स्थिति -तेजस्वी

अपने X पोस्ट पर तेजस्वी ने कहा, 'बिहार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2025 में जो अव्यवस्था, अराजकता और असंवैधानिक कार्यप्रणाली सामने आ रही है, वह अत्यंत निंदनीय और लोकतंत्र के लिए घातक है।' राजद नेता ने कहा कि यह सब 10 जुलाई को माननीय सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले जल्दबाजी में किया जा रहा है ताकि आंकड़ों की बाज़ीगरी से सच्चाई को ढका जा सके। कहीं मौखिक रूप से कहा जा रहा है कि 'आधार कार्ड ही काफी है', तो कहीं कहा जा रहा है कि 'किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं' — इससे मतदाताओं के बीच भारी भ्रम की स्थिति बन गई है।

'चक्का जाम' का नेतृत्व करेंगे राहुल गांधी

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने 24 जून को बिहार में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण करने के निर्देश जारी किए, जिसका उद्देश्य अपात्र नामों को हटाना तथा केवल पात्र नागरिकों के नाम ही मतदाता सूची में शामिल करना है। बिहार में ऐसा अंतिम पुनरीक्षण 2003 में किया गया था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज 9 जुलाई को पटना आ रहे हैं। वे यहां महागठबंधन के 'चक्का जाम' (बिहार बंद) आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। यह आंदोलन विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ है। राहुल गांधी व्यवसायी गोपाल खेमका के परिवार से भी मिल सकते हैं। वहीं आगामी बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।

रिपोर्टों के मुताबिक इंडिया महागठबंधन के द्वारा आयोजित बिहार में पूर्ण चक्का जाम 9 बजे आरजेडी के राज्य कार्यालय, 2 वीरंचद पटेल पथ से शुरू किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव
आलोक कुमार राव Author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल... और देखें

End of Article