खान सर की शादी का तीसरा रिसेप्शन, पार्टी में उमड़ा छात्रों का सैलाब; स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल मेन्यू और मेहमाननवाजी
खान सर ने अपनी शादी की तीसरी रिसेप्शन पार्टी पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में दी। यह रिसेप्शन पार्टी छात्रों के लिए आयोजित की गई। जिसमें अब तक 10 हजार छात्र शामिल हो चुके हैं। खान सर ने इससे पहले छात्राओं के लिए 20 जून को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था।

खान सर की तीसरी रिसेप्शन पार्टी
Khan Sir Reception Party: मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने 24 जून को अपनी शादी की तीसरी रिसेप्शन पार्टी दी। जिसका आयोजन पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में किया गया। रिसेप्शन पार्टी सुबह 11 बजे से शुरू हुई। जिसमें केवल लड़कों को आमंत्रित किया गया। इससे पहले लड़कियों के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था। लड़कों के लिए आयोजित इस पार्टी में अब तक 10,000 छात्र शामिल हो चुके हैं।
20 जून को हुई खान सर की दूसरी रिसेप्शन पार्टी
खान सर ने रिसेप्शन पार्टी में छात्रों का स्वागत खुद स्वागत किया और उन्हें खाना भी परोसा। उन्होंने ने पार्टी की पूरी व्यवस्था का जिम्मा संभाला। इस पार्टी में 156 प्रकार के व्यंजन पेश किए गए। यह पार्टी एक पूरे एक सप्ताह तक जारी रहेगी। खान सर ने इससे पहले 20 जून को हुई रिसेप्शन पार्टी केवल लड़कियों को बुलाया था। जिसमें 25,000 लड़कियां पार्टी में शामिल हुईं थी। उस समारोह में भी 150 से अधिक व्यंजन थे और सबसे ज्यादा भीड़ गोलगप्पे के स्टॉल पर देखी गई।
क्यों फेमस हैं खान सर?
खान सर अपने जीएस रिसर्च सेंटर के जरिए हजारों छात्रों को पढ़ाते हैं। वे कठिन विषयों को सरलता से समझाने के लिए जाने जाते हैं। खान सर ने अपनी शादी के बारे में लाइव क्लास के दौरान छात्रों को बताया था। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा था कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उन्होंने शादी कर ली। उनकी पत्नी का नाम ए एस खान है। खान सर की शादी की पहली रिसेप्शन पार्टी का आयोजन 2 जून को हुआ था। जिसमें बिहार के राज्यपाल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कई VVIP हस्तियां शामिल हुईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

'हिंदू से मुसलमान बना था रहमान', छांगुर बाबा गिरोह का एक और शख्स गिरफ्तार

Agra News: कोर्ट से वापस आ रही थी महिला, रास्ते पर बरसाईं गोलियां; इस पर हत्या का शक

महाराष्ट्र में गर्माया भाषा विवाद; राज ठाकरे की सरकार को चेतावनी, बोले- हिंदी अनिवार्य हुई तो MNS स्कूलों को कर देगी बंद

झारखंड-बंगाल ‘एलिफेंट कॉरिडोर’ बना मौत का गलियारा, 45 दिन में 7 हाथियों की मौत

Greter Noida: UPPSB-गंगा मिशन का बड़ा प्लान, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की करेगा ऑनलाइन मॉनिटरिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited