अमृतलाल मीणा होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव, बृजेश मेहरोत्रा की लेंगे जगह
आईएएस अधिकारी अमृतलाल मीणा बिहार के अगले मुख्य सचिव होंगे। बता दें कि अमृतलाल मीणा कोयला मंत्रालय में सचिव हैं, जिन्हें उनके मूल कैडर में वापस भेजा गया।
फाइल फोटो।
Chief Secretary of Bihar: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी अमृतलाल मीणा बिहार के अगले मुख्य सचिव होंगे। वह वर्तमान मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा की जगह लेंगे। बृजेश मेहरोत्रा कल सेवानिवृत हो रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं। बता दें कि अमृतलाल मीणा कोयला मंत्रालय में सचिव हैं, जिन्हें उनके मूल कैडर में वापस भेजा गया। अमृतलाल मीणा बिहार कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं।
आलोक राज बने बिहार के डीजीपी
इधर, भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के अधिकारी आलोक राज को बिहार के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। वह फिलहाल राज्य के विजिलेंस इंटेलिजेंस ब्यूरो के महानिदेशक के अपने मौजूदा दायित्वों के अलावा अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक का भी प्रभार संभालेंगे। बिहार सरकार के गृह विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी की।
सीआईएसएफ के डीजी बने आरएस भट्टी
बता दें कि बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी को केंद्र सरकार ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक को जिम्मेदारी दी है।उनके बिहार छोड़कर जाने के बाद बिहार के पुलिस महानिदेशक का पद रिक्त हो गया था। इससे पहले इस पद की रेस में कई और नामों की चर्चा थी। हालांकि, अब आलोक राज के नाम मुहर लग गई। आलोक राज केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में सीआरपीएफ में अहम पदों पर रह चुके हैं। इसके अलावा भी वह कई महत्वपूर्ण पदों पर भी तैनात रहे हैं। उन्होंने बेहतर पुलिसिंग में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है, जो उनकी प्रतिभा और क्षमता को दर्शाती है। आलोक राज को डीजीपी का पूर्णकालिक पद नहीं सौंपा गया है, वह फिलहाल प्रभार में रहेंगे।
डीजीपी की रेस में कई नाम थे शामिल
नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के चयन की प्रक्रिया में आलोक राज, शोभा ओहटकर, विनय कुमार सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल थे, लेकिन शुक्रवार को आलोक राज को इस पद पर नियुक्त किया गया। दरअसल, केंद्र सरकार ने बुधवार को बिहार के डीजीपी आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया था। वह 30 सितंबर 2025 या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।
2022 में आरएस भट्टी बने थे डीजीपी
राजविंदर सिंह भट्टी 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, दिसंबर 2022 में वह बिहार के डीजीपी बने थे। यह पहली बार हुआ है कि किसी राज्य के डीजीपी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। उन्हें 19 दिसंबर 2022 को एसके सिंघल के सेवानिवृत्त होने के बाद बिहार का नया डीजीपी नियुक्त किया गया था। राज्य में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपने पहले कार्यकाल के दौरान सीबीआई के संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात किए गए थे।
इनपुट- आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
महाराष्ट्र के धुले में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा सड़क हादसा, 3 बच्चों की मौत, 5 लोग घायल
Himachal Rain: आसमान से बरस रही आफत, कल बिजली गिरेगी, आएगा तूफान आया; 54 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 54 सड़कों पर आवाजाही बंद, एमपी के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
सावधान! बैंक कर्मचारी ही करता था Cyber Fraud, Gurugram में इतने लाख का लगाया चूना
PM Modi Birthday: पीएम के जन्मदिन पर Delhi-NCR को हरा बनाने का प्रण! गडकरी ने किसानों को क्यों बताया ऊर्जा दाता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited