प्रगति की दिशा में उत्तर बिहार, 20 हजार करोड़ की 188 योजनाओं को नीतीश सरकार ने दी मंजूरी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर बिहार के प्रगति-क्रम में 20 हजार करोड़ की 188 योजनाओं की घोषणा की। इसमें से 121 योजनाएं को मंत्रिपरिषद स्तर पर और 67 योजनाओं को विभाग स्तर पर स्वीकृति मिली है।

20 हजार करोड़ की 188 योजनाओं की सीएम नीतीश ने की घोषणा
उत्तर बिहार के विकास को तेज करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कई परियोजनाओं को जमीन पर उतारने की प्रगति यात्रा के दौरान घोषणाएं की गई। बताया जा रहा है कि उत्तर बिहार को प्रगति की दिशा में ले जाने के लिए करीब 188 योजनाओं को मंत्रिपरिषद एवं विभागों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। इन योजनाओं के लिए 20 हजार करोड़ की लागत को मंजूरी दी गई है। 188 योजनाओं में से मंत्रिपरिषद द्वारा 121 और विभाग स्तर पर 67 योजनाओं को स्वीकृति दी गई है।
121 योजनाओं पर मंत्रिपरिषद की मुहर
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ ने बताया कि पूर्व में मंत्रिपरिषद द्वारा प्रगति यात्रा से संबंधित 39 एजेंडों पर मुहर लगाई गई थी। मंगलवार को आयोजित बैठक में 82 योजनाओं को मंजूरी दी गई। इस प्रकार कुल मिलाकर 121 योजनाओं को मंत्रिपरिषद की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
इन विभागों को मिली योजना लागत
जानकारी के अनुसार, मंत्रिपरिषद द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के आने वाली 5 योजनाओं के लिए कुल 495.12 करोड़ रुपये की लागत दी गई है। वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत 64.69 करोड़ रुपये की 02 योजनाएं, पर्यटन विभाग अन्तर्गत कुल 344.01 करोड़ रुपये की 07 योजनाएं, ऊर्जा विभाग अन्तर्गत कुल 663.61 करोड़ रुपये की 04 योजनाएं, जल संसाधन विभाग अन्तर्गत कुल 3645.67 करोड़ रुपये की 12 योजनाएं, स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत कुल 862.34 करोड़ रुपये की 02 योजनाएं, शिक्षा विभाग अन्तर्गत कुल 56.8 करोड़ रुपये की 01 योजना, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग अन्तर्गत कुल 42.37 करोड़ रुपये की 01 योजना, खेल विभाग अन्तर्गत कुल 153.89 करोड़ रुपये की 03 योजनाएं, पथ निर्माण विभाग अन्तर्गत कुल 6577.38 करोड़ रुपये की 42 योजनाएं, उद्योग विभाग अन्तर्गत कुल 236.25 करोड़ रुपये की 01 योजना मद्य निषेध, उत्पादन एवं निबंधन विभाग तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की एक-एक योजना की स्वीकृति दी गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के बड़े-बड़े सूरमा ढेर, ये है हारने वाले ‘आप’ नेताओं की पूरी लिस्ट

Delhi New MLA Full List, दिल्ली के नए विधायकों की सूची 2025: ये हैं दिल्ली के नए विधायक, जानिए आपका MLA कौन?

AAP Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam 2025: आखिर क्यों केजरीवाल के अरमानों पर फिर गया झाडू, जानें हारने के 7 कारण

कल का मौसम 09 February 2025: आंधी के साथ बिजली-बारिश की एंट्री, फागुन में पड़ेगी भीषण गर्मी; कोहरा नहीं लेगा ब्रेक

दिल्ली-यूपी में तेज हवाएं करेंगी परेशान, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश होने के आसार, जानें अपने शहर का मौसम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited