Bihar Weather: बिहार में बदलता मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी के बीच इन जगहों पर प्री-मॉनसून का आगाज
15 May 2025 Bihar mein Aaj ka Mausam (बिहार में आज का मौसम): बिहार में मौसम का मिजाज बदल रहा है। कुछ जिलों में हल्की वर्षा और आंधी का अंदेशा है, तो कहीं उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। प्री-मॉनसून के इस दौर में उत्तर-पूर्वी बिहार में लगातार बारिश हो रही है, जिसका मुख्य कारण काल बैसाखी है। अगले कुछ दिनों में पूरे राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं, जबकि पटना सहित कई जिलों में गर्मी और आर्द्रता बनी रहने की संभावना है।

बिहार में आज के मौसम की अपडेट
15 May 2025 Bihar mein Aaj ka Mausam (बिहार में आज का मौसम): मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 15 मई को बिहार के 7 जिलों में आंशिक बादल, गरज, बिजली और तेज हवा के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है, जबकि शेष 31 जिलों में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। प्री-मॉनसून सीजन में ऐसा अप्रत्याशित मौसम देखने को मिल रहा है, जहां कहीं बारिश हो रही है तो कहीं लोग उमस और गर्मी से बेहाल हैं। उत्तर-पूर्वी बिहार में बारिश का दौर जारी है, जिसका मुख्य कारण काल बैसाखी है।
वास्तविक तापमान की तुलना में महसूस किया जाने वाला तापमान कहीं अधिक है। 17 से 19 मई के दौरान पूरे बिहार में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। फिलहाल, सुबह से तेज धूप ने मौसम को और गर्म बना दिया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटों में पटना सहित 24 जिलों में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है। वहीं, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मेघगर्जन की संभावना
IMD के मुताबिक, आज सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति वाली तेज हवाओं के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है। इन जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा, आज सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा और मधुबनी में भी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और उमस भरी गर्मी बनी रहेगी।
यहां उमस का कहर
IMD पटना के अनुसार, राज्य में तापमान 38 से 42°C के बीच रहने की संभावना है। पटना, जहानाबाद, भागलपुर, नालंदा, गया, सहरसा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, बांका, कटिहार और मधेपुरा जिलों में उच्च तापमान और बढ़ती आर्द्रता के कारण असुविधा का स्तर अधिक रहेगा। अधिकांश क्षेत्रों में गर्मी और उमस बनी रहने की उम्मीद है। हालांकि, 17 से 19 मई के बीच राज्य के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ऐतिहासिक महत्वों, धार्मिक स्थलों, वनजीवों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध महाराजगंज जिले का निवासी हूं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मैंने भारत की ...और देखें

Amritsar से अकाली नेता बिक्रम मजीठिया गिरफ्तार, घर पर विजिलेंस की रेड; बोले-हम झुकेंगे नहीं

Patna News: चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश, वाहन चालक मौके से फरार

गुरुग्राम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या और फिरौती के मामले में फरार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

आज का मौसम, 25 June 2025 IMD Weather Forecast LIVE: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, बादल दिल्ली-हरियाणा में अभी भी मानसून का इंतजार, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Uttarakhand: हल्द्वानी में भीषण कार हादसा; अनियंत्रित होकर नहर में गिरी गाड़ी, चार की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited