Section 144 in Noida: किसानों का हल्ला बोल, नोएडा में धारा 144 लागू, 24 घंटे के लिए बॉर्डर सील

Section 144 in Noida:नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर पुलिस पहले से ही बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर चुकी है।

Section 144 in Noida

नोएडा में लागू हुई धारा 144

Section 144 in Noida: नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों का प्रदर्शन (Farmers Movement) तेज होता जा रहा है। किसान संगठन महामाया फ्लाईओवर पर 12 बजे महापंचायत करते हुए जंतर मंतर की तरफ बढ़ चुके हैं। यहां से दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। इसको देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 24 घंटे के लिए धारा 144 (Section 144) लगा दी गई है। साथ ही जगह-जगह पर पुलिस फोर्स तैनात है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिए हैं। धारा 144 लगने से अगर किसान इकट्ठा होते हैं या उपद्रव करते हैं तो पुलिस उन पर कानूनी कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही जिले की सभी सीमाएं भी अगले 24 घंटे के लिए सील कर दी गई हैं। पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगाए हैं।

शांतिभंग पर होगी कार्रवाई

डीआईज्ञी और एडिशनल सीपी शिवहरी मीना ने बताया कि सभी सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात है। इसके साथ ही आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने कहा कि किसान नेताओं से भी बातचीत की जा रही है। जिले में कमिश्नरेट की तरफ से गुरुवार के लिए धारा-144 भी लगाई गई है। इसके तहत बगैर अनुमति के कहीं पर भीड़ जुटने या शांतिभंग की आशंका में पुलिस कार्रवाई कर सकती है।

दिल्ली कूच कर रहे किसान

बता दें कि आज संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं। ऐसे में गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 से सैक्टर-06 चौकी चौक तक और संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर यातायात का आगमन पूरी तरह के प्रतिबंधित किया गया है। किसानों के दिल्ली मार्च की घोषणा के बाद नोएडा पुलिस दिल्ली से जुड़ी विभिन्न सीमाओं पर सख्ती से जांच कर रही है, जिसकी वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और डीएनडी सहित विभिन्न मार्गों पर वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई है।

किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे

बीकेपी नेता सुखबीर यादव ‘खलीफा’ ने कहा कि महामाया फ्लाईओवर से किसान अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए दिल्ली स्थित संसद की ओर मार्च करेंगे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर पुलिस पहले से ही बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर चुकी है। पुलिस ने एक यातायात परामार्श जारी करके ट्रैक्टर सवार किसानों के आंदोलन के मद्देनजर यात्रियों को नोएडा और दिल्ली के कई यातायात मार्गों में बदलाव के प्रति आगाह किया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान दिसंबर, 2023 से स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहीत अपनी भूमि के बदले अधिक मुआवजे और विकसित भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited