Noida Authority Plan: नोएडा में ड्रीम होम खरीदने की कर रहें हैं प्लानिंग, तो यहां है पूरी जानकारी, जानिए कैसे करना है आवेदन

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैट खरीदने वालों को एक और मौका दिया है। अलग-अलग स्कीम के हिसाब से तारीखों को बढ़ा दिया गया है। इस निर्धारित तिथि के अनुसार फ्लैट खरीदारों को आवेदन करना होगा। प्राधिकरण की ओर से 21 डूप्लैक्स भवनों के लिए ईएमडी जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी कर दी गई है।

Noida Authority News

नोएडा प्राधिकरण की 314 एलआईजी भवनों की स्कीम को 21 फरवरी तक बढ़ाया गया

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 314 एलआईजी भवनों की स्कीम को 21 फरवरी तक बढ़ाया गया
  • 21 डूप्लैक्स भवनों ईएमडी जमा करने की अंतिम तिथी 7 फरवरी तक
  • 45 लाख से लेकर 1.8 करोड़ तक हैं फ्लैट

Noida News: नोएडा प्राधिकरण शहर वासियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। आवासीय भवन विभाग की योजना कोड संख्या 2022-23 (एच) (01) के तहत 338 भवनों में से 24 एमआईजी, एचआईजी और डूप्लैक्स भवन का आवंटन ई ऑक्शन के जरिए किया जाएगा। बता दें कि, इसमें से तीन डूप्लैक्स भवनों के लिए ईएमडी की धनराशि मिल गई है। 21 भवनों की इस योजना को 7 दिनों के लिए रोल ओवर कर दिया गया है। वहीं शेष 314 एलआईजी भवनों की स्कीम को 21 फरवरी तक प्राधिकरण ने बढ़ा दिया है। इसके बाद आवेदक बोली लगा सकते हैं।

बता दें कि, बचे हुए 21 डूप्लैक्स भवनों के लिए ईएमडी जमा कराने की अंतिम डेट 7 फरवरी तय की गई है। वे सात फरवरी की शाम पांच बजे तक ईएमडी जमा करा सकते हैं। जो लोग तय समय में ईएमडी जमा करवा देंगे, वे 9 फरवरी को फाइनल बिड प्रक्रिया में हिस्सा ले पाएंगे।

तीन सप्ताह के लिए बढ़ाई गई एलआईजी भवनों की स्कीममिली जानकारी के अनुसार, प्राधिकरण ने 314 एलआईजी भवनों के लिए स्कीम को 3 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। आवेदक 21 फरवरी के शाम पांच बजे तक बैंकों में आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदक भी ई ऑक्शन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। बता दें कि, इसके बाद भी यदि कोई फ्लैट खाली बच जाता है तो उसके लिए दोबारा से आवेदन करने के लिए भवनों की स्कीम को फिर से लॉन्च किया जाएगा।

यह प्राधिकरण के फ्लैट का रेटनोएडा प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, फ्लैट के आरक्षित मूल्य मिनिमम 45 लाख और अधिकतम करीब 1.8 करोड़ रुपए तक निर्धारित किए गए हैं। इनका आवंटन भी ई ऑक्शन के जरिए किया जाएगा। इनका ब्राशर नोएडा प्राधिकरण की 208वीं बोर्ड की बैठक में पास किया गया। ये योजना पहले 2 जनवरी से 31 जनवरी तक की थी। प्राधिकरण के सभी फ्लैट सेक्टर-71, 73, 82, 93, 99, 118 और 135 में है। ये सभी फ्लैट 12 वर्ष पुराने हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited