Mumbai Crime News: नकली चाबी से घर में घुसकर लूट ले गए 1 करोड़, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
Mumbai Crime News: दक्षिण मुंबई के भुलेश्वर मार्केट स्थित अंगदिया में दो शातिर चोरों ने 1 करोड़ रुपये की नकदी की चोरी की है। चोरों ने दिन दहाड़े घटना को अंजाम दिया था। चोर डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर घर में घुसे और 1 करोड़ रुपये चुरा लिए। चोरों की तलाश में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जुट गई है।
m crime
Mumbai Crime News: मुंबई में चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दो अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर 1 करोड़ रुपये की नकदी की चोरी की है। घटना दक्षिण मुंबई के भुलेश्वर मार्केट स्थित अंगदिया की है। पुलिस ने बताया है कि, चोरों ने घर में घुसने के लिए डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल किया था। हालांकि आरोपी चोर घटना को अंजाम देते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, लेकिन दोनों ने फेस मास्क पहन रखा था।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने कहा है कि, इस चोरी में एक शख्स ऐसा भी है, जिसको इस बात की जानकारी थी कि घर में 1 करोड़ रुपये नकदी रखी हुई है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता केतन पटेल भुलेश्वर मार्केट में तीसरी मंजिल पर रहता है। घटना शनिवार दोपहर की है जब पीड़ित अपने ऑफिस में था।
ऐसे हुआ घटना का खुलासा
घटना का पता तब चला जब पीड़ित शाम को घर लौटा तो उसने देखा कि नकदी गायब है। फिर उसने बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पता चला कि दो अज्ञात व्यक्ति उसके घर में आए थे। इसके बाद पटेल तुरंत वीपी रोड पुलिस स्टेशन पहुंचा और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दो लोग दोपहर करीब
ढाई बजे आए और तीसरी मंजिल पर गए, उन्होंने मास्क पहने हुए थे, जिससे उनके चेहरे नहीं दिख रहे थे। वीपी रोड थाने के वरिष्ठ निरीक्षक किशोर कुमार शिंदे ने कहा कि, ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों डुप्लीकेट चाबी से घर में घुसे और नकदी चुरा ली।
पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरू की
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि, बिल्डिंग और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे ने संदिग्धों को कैद कर लिया है और पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है और वे अपराधियों को पकड़ने के लिए कई पहलुओं पर काम कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी समानांतर जांच कर रहे हैं। अधिकारियों में से एक ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि, आरोपी पीड़ित को जानते हैं और उन्होंने अपराध करने से पहले जगह की रेकी की होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
हरियाणा: महिला आयोग की उपाध्यक्ष व ड्राइवर गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा
माता वैष्णों के भक्त ठहरने की न लें टेंशन! खुलने वाला है शुभ्रा भवन; एक साथ 200 लोग उठा सकेंगें लाभ
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Faridabad: खाना लाने में हुई देरी, शादी पार्टी में वेटर के सीने पर उतार दीं गोलियां; हत्या से मचा तहलका
Gurugram में जीप ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 9 लोग घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited