Mumbai News: माथेरान टॉय ट्रेन में जल्द मिलेगा लग्जरी एहसास, ट्रेन में जोड़ा जाएगा एसी सैलून कोच

Mumbai News: माथेरान हिल पर टॉय ट्रेन में अब लग्जरी सुविधा मिलने वाली है। इस ट्रेन में अब एसी सैलून कोच जोड़ा जाएगा। सेंट्रल रेलवे (सीआर) यात्रियों को शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए इसे चलाएगा। सीआर अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों के अनुरोध के आधार पर कोच को ट्रेन से जोड़ा जाएगा।

AC saloon coach will be attached to the toy train on Matheran Hill

माथेरान हिल पर टॉय ट्रेन में जुड़ेगा एसी सैलून कोच (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • माथेरान हिल पर टॉय ट्रेन में लगेगा एसी सैलून कोच
  • यात्रियों को शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए इसे जोड़ा जाएगा
  • नेरल-माथेरान टॉय ट्रेन 100 साल से भी ज्यादा पुरानी

Mumbai News: साल 1907 में माथेरान हिल पर टॉय ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद पहली बार इसे एसी सैलून कोच मिलेगा। सेंट्रल रेलवे (सीआर) यात्रियों को शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए इसे चलाएगा। सीआर अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों के अनुरोध के आधार पर कोच को ट्रेन से जोड़ा जाएगा, जो लग्जरी अनुभव के लिए 44,000 रुपये से अधिक खर्च करने को तैयार हैं। ऐसे में नेरल से माथेरान के बीच आठ सीटों वाली सवारी का खर्च वीक डेज पर 32,000 रुपये और वीकेंड पर 44,000 रुपये होगा। यदि रात भर रहना है तो लागत बढ़ जाएगी।

सीआर ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब माथेरान मुंबईवासियों के लिए पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक बना हुआ है। सीआर की इस नैरो-गेज लाइन पर, 2022 में यात्रियों की संख्या 3 लाख से अधिक हो गई है, अप्रैल से दिसंबर 2022 तक 2.2 करोड़ रुपये से ज्यादा की टॉय ट्रेन से राजस्व इकट्ठा होता है।

बुकिंग के वक्त 20% राशि एडवांस बुक करनी होगीसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने जानकारी देते हुए बताया है कि, टॉय ट्रेन में एसी सैलून कोच की सुविधा नेरल से माथेरान तक बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी और उसी दिन और साथ ही रात भर रहने के लिए एक राउंड ट्रिप के आधार पर वापस आ जाएगी। जो लोग एसी सैलून बुक करना चाहते हैं, उन्हें यात्रा की तारीख से कम से कम 7 दिन पहले कुल किराए का 20% एडवांस भुगतान करना होगा। साथ ही यात्रा की तारीख से 48 घंटे पहले बकाया राशि का 80% भुगतान करना होगा ऐसा न करने पर एडवांस और रिफंडेबल सिक्योरिटी जमा राशि जब्त कर ली जाएगी और बुकिंग को रद्द माना जाएगा।

इस तरह बुकिंग भी हो सकती है रद्दगौरतलब है कि, 10,000 रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी जमा राशि भी देनी होगी। उसी के लिए बुकिंग मध्य रेलवे के किसी भी स्टेशन पर की जा सकती है। 48 घंटे के भीतर बुकिंग रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। सीआर अधिकारियों ने इसे चार अलग-अलग यात्राओं में विभाजित किया है। जिसमें पहली ट्रेन नेरल से सुबह 8:50 बजे और आखिरी ट्रेन माथेरान से शाम 4 बजे निकलेगी, एसी सैलून कोच विशेष रूप से सेवाओं के लिए रहेंगे। नेरल-माथेरान टॉय ट्रेन, जो 100 साल से अधिक पुरानी है, भारत की कुछ पर्वतीय ट्रेनों में से एक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited