मुंबई से डायरेक्ट पहुंचेंगे महाकुंभ, इन शहरों से 900 फ्लाइटों का हुआ इंतजाम; अब किराया नहीं बढ़ेगा
Maha Kumbh Flight: मुंबई समेत कई शहरों से डायरेक्ट महाकुंभ पहुंचाने के लिए इंडिगो ने 900 फ्लाइट्स का इंतजाम किया है। इंडिगो ने कहा कि वह अपने नेटवर्क के अन्य हिस्सों से क्षमता का पुनः आवंटन करने पर भी काम कर रही है, ताकि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिक उड़ानें जोड़ी जा सकें।

महाकुंभ 2025 स्पेशल फ्लाइट्स
Maha Kumbh Flight: एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने गुरुवार को कहा कि प्रयागराज के लिए उड़ानों का किराया स्थिर हो गया है और उसने महाकुंभ के लिए इस मार्ग पर उड़ानों की संख्या बढ़ाकर 900 कर दी है। यात्रियों की बढ़ती मांग के चलते प्रयागराज की उड़ानों पर किराये में बढ़ोतरी को लेकर लगातार चिंता बनी हुई है और सरकार ने एयरलाइन कंपनियों से टिकट की कीमतें स्थिर रखने के साथ-साथ इस मार्ग पर और अधिक उड़ानें संचालित करने को कहा है। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी को समाप्त होगा। पहले से सक्रिय की गई अतिरिक्त क्षमता के अलावा, इंडिगो ने कहा कि वह अपने नेटवर्क के अन्य हिस्सों से क्षमता का पुनः आवंटन करने पर भी काम कर रही है, ताकि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिक उड़ानें जोड़ी जा सकें।
इंडिगो ने बढ़ाईं फ्लाइट्स की जनसंख्या
इंडिगो ने बयान में कहा कि एयरलाइन ने किराये को स्थिर रखना भी सुनिश्चित किया है और अपने सभी ग्राहकों को सर्वोत्तम संभव यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। बुधवार को सूत्रों ने बताया था कि इंडिगो ने प्रयागराज की उड़ानों के किराये में 30-50 प्रतिशत तक की कमी की है। एयरलाइन के अनुसार, उसने महाकुंभ अवधि के दौरान प्रयागराज हवाई अड्डे से उड़ानों की संख्या और सीट क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि की है।
इन शहरों से सीधे महाकुंभ के लिए फ्लाइट
बयान के अनुसार कि इस विशेष अवधि के लिए, एयरलाइन अब प्रयागराज से/के लिए 1,65,000 से अधिक सीटों का संचालन करेगी, जो हवाई अड्डे की इसकी सामान्य क्षमता से दोगुनी से भी अधिक है। कंपनी ने बयान में कहा, “इस अवधि के दौरान, इंडिगो प्रयागराज को भारत में 10 स्थानों से जोड़ेगी। इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, रायपुर और भुवनेश्वर से मौजूदा संपर्क के अलावा अहमदाबाद, कोलकाता और जयपुर से उड़ानें भी शामिल होंगी। इसके अलावा, इंडिगो ने कहा कि उसने प्रयागराज से/के लिए मौजूदा मार्गों पर बड़े विमान ए321 के परिचालन और फेरे बढ़ाकर क्षमता में वृद्धि की है।
इंडिगो ने कहा कि कुल मिलाकर, एयरलाइन प्रयागराज से/के लिए लगभग 900 उड़ानें संचालित करेगी, जो कि 490 नियमित सेवाओं की तुलना का लगभग दोगुना हैं। प्रयागराज की उड़ानों के लिए अत्यधिक किराया वसूले जाने के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को एयरलाइन कंपनियों से उचित टिकट कीमतें बनाए रखने को कहा था। साथ ही, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

Maha Kumbh 2025: क्या आगे बढ़ेगी महाकुंभ की अंतिम तारीख? DM ने कर दिया स्पष्ट; जानिए क्या है प्लान

ASICON 2025: गुजरात में पहली बार हो रहा है एचआईवी चिकित्सकीय विशेषज्ञों का राष्ट्रीय अधिवेशन, CM भूपेंद्र पटेल करेंगे उद्घाटन

Delhi Handloom Haat: दिल्ली हैंडलूम हाट में बंगाल की सपना की धूम, सिर्फ इतने रुपये में खरीदें प्योर सिल्क ब्लाउज; डिजाइन हैं बेहद खास

झारखंड सरकार ने राज्यकर्मियों को दिया बड़ा तोहफा, 7-12% बढ़ाया महंगाई भत्ता; इस महीने से होगा लागू

आपके घर पहुंचेगा दफ्तर! मुहल्ले में बनवाएं पासपोर्ट; चुटकी में होगा काम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited