UP: चुनाव जीतकर दलाली करते हैं ऐसे नेता- NDA के सहयोगी ओपी राजभर पर बरसे शिवपाल यादव
Uttar Pradesh Politics: राजभर ने 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ मिलकर लड़ा था। 403 सदस्यीय विधानसभा में उनकी पार्टी के छह सदस्य जीतकर पहुंचे, जबकि पिछले महीने उनका दल एनडीए में शामिल हो गया था।
ओपी राजभर और शिवपाल यादव। (फाइल)
Uttar Pradesh Politics: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओमप्रकाश राजभर पर बुरी तरह बरसे हैं। शुक्रवार (25 अगस्त, 2023) को यूपी के मऊ जिले में पत्रकारों से कहा कि उनके जैसे नेता चुनाव जीतकर दलाली करते हैं। राजभर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में शिवपाल बोले, ''राजभर जैसे नेता चुनाव जीतकर दलाली करते हैं। सम्मानित राजभर समाज के लोगों से तो हम कहेंगे कि जो यहां से चुनकर जाते हैं, वे वहां पर दलाली करते हैं। इन पर भरोसा नहीं करना चाहिए।''
यादव को जब राजभर की उस टिप्पणी की याद दिलाई गई जिसमें उन्होंने दावा किया है कि अखिलेश कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे, तो प्रतिक्रिया देते हुए सपा नेता ने बताया, ‘‘ये ऐसी ही बात करते हैं, इनकी किसी बात का कोई ठिकाना नहीं है, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बारे में कुछ दिनों पहले क्या बोल रहे थे।’’
शिवपाल से सपा के पक्ष में मुख्तार अंसारी के भतीजे और गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट से सपा विधायक सुहेब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी के चुनाव प्रचार में सक्रिय होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी कभी भी समाजवादी पार्टी का हिस्सा नहीं रहे। मन्नू अंसारी और उनके पिता (पूर्व विधायक सिगबतुल्लाह अंसारी) समाजवादी पार्टी का हिस्सा पहले भी रहे हैं और अब भी हैं।
यादव ने आगे दावा किया कि सपा बड़े अंतर के साथ चुनाव जीत रही है। उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को दलबदलू करार देते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर जनता को भरोसा नहीं करना चाहिए। याद दिला दें कि राजभर ने 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ मिलकर लड़ा था। 403 सदस्यीय विधानसभा में उनकी पार्टी के छह सदस्य जीतकर पहुंचे, जबकि पिछले महीने उनका दल एनडीए में शामिल हो गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
आ गई डेट, इस दिन खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे! उद्घाटन के साथ हो सकता है PM मोदी का रोड शो
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में रजाई के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
अब बेझिझक लें EV, चार्ज करने की नहीं होगी चिंता; ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 15 चार्जिंग स्टेशन
पुलिस ने दिल्ली-मेरठ रोड पर थूक लगाकर रोटी बनाने वालों पर कार्रवाई, नाज होटल का मालिक गिरफ्तार
संगम नगरी में पीएम मोदी, कुंभ SahAIyak चैटबॉक्स सहित 7000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited