इंतजार हुआ खत्म... इस दिन पूरा होगा राम मंदिर का निर्माण, 5 जून को होगी राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में राम मंदिर परिसर में निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। श्री राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि 5 जून तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि राम मंदिर में राम दरबार का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 5 जून को आयोजित होगा।

अयोध्या राम मंदिर (फाइल फोटो)
Ram Darbar Prana Pratishtha in Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर का काम तेजी से समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। राम मंदिर का निर्माण कार्य 5 जून तक पूरा हो जाएगा। मंदिर में गर्भगृह से लेकर सभी मंडपों के फर्श तक का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की डेट भी सामने आ गई है। श्री राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा का कहना है कि अयोध्या में प्रतिष्ठित राम मंदिर का निर्माण पांच जून तक पूरा हो जाएगा और तीन जून से शुरू होने वाले समारोह में ‘राम दरबार’ की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। उन्होंने बुधवार को कहा कि ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह पांच जून को होगा और इसके बेहद भव्य होने की उम्मीद है, लेकिन इस बार अतिथियों की सूची भिन्न हो सकती है।
22 जनवरी को हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
पिछले वर्ष 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में एक समारोह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘‘ राम दरबार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पांच जून को होगी... अनुष्ठान तीन जून से शुरू हो जायेंगे। इसके अलावा परिसर में सात अन्य मंदिर भी बनाए गए हैं और उन मंदिरों के लिए भी धार्मिक अनुष्ठान उसी दिन किए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मंदिर का निर्माण कार्य पांच जून तक पूरा हो जाएगा, सिवाय भगवान राम की कहानी को दर्शाने वाले भित्ति चित्रों के, जिन्हें मंदिर के निचले हिस्से में लगाया जाना है।’’
केंद्र या राज्य सरकार के विशिष्ट लोग नहीं होंगे आमंत्रित
जब नृपेंद्र मिश्रा से यह पूछा गया कि क्या पांच जून का प्राण प्रतिष्ठा समारोह पिछले साल की तरह भव्य होगा, उन्होंने कहा कि मंदिर ट्रस्ट अंतिम रूपरेखा तय कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह हमेशा भव्य होते हैं। क्योंकि आप स्पष्ट रूप से आह्वान कर रहे हैं और भगवान की ‘प्रतिष्ठा’ की जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन शायद अतिथियों की सूची अलग होगी। हो सकता है कि पूजा कराने वाले पुजारी अलग हों। इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि यह उसी के समान है। लेकिन मैं कहूंगा कि इसका उद्देश्य वही है और यह उसे हासिल करेगा।’’ उन्होंने कहा कि अतिथि सूची में राज्य या केंद्र के विशिष्ट लोग शामिल नहीं होंगे।
मंदिर का नया हिस्सा आम जनता के लिए कब खुलेगा?
नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘‘ट्रस्ट इस पर विचार कर रहा है। और शायद वे उस समारोह के समय विभिन्न धर्मों के कई आध्यात्मिक गुरुओं को भी आमंत्रित करेंगे। ट्रस्ट ने यह भी निर्णय लिया है कि राज्य या केंद्र सरकार से किसी भी विशिष्ट व्यक्ति को समारोह में आमंत्रित नहीं किया जाएगा।’’ मिश्रा ने इस बात से इनकार किया कि मंदिर निर्माण के पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह कोई राजनीतिक नौटंकी है या इसके पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य है। यह हमारे उच्चतम न्यायालय के आदेश पर हुआ है और यह क्षण 500 वर्षों से अधिक संघर्ष के बाद आया है।’’ उन्होंने बताया कि पांच जून के समारोह के एक सप्ताह के भीतर मंदिर के नए हिस्से को जनता के लिए खोल दिए जाने की उम्मीद है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

कल का मौसम 14 June 2025 : बादल डाउन कर देंगे तापमान! जोरदार बारिश संग आएगा तूफान; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

आज का मौसम 13 June 2025 : बादल गिराएंगे तापमान! बारिश संग रफ्तार से आएगा तूफान; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

Bihar News: मां के गहने बेचकर पति ने पत्नी की पढ़ाई और तैयारी करवाई, सरकारी नौकरी लगते ही महिला प्रेमी संग भागी!

पति-पत्नी की लड़ाई में मारा गया साला, जीजा ने चाकू से गोद कर मार डाला

Samastipur Crime News: दो बीघा जमीन के लिए दशकों से चल रहा विवाद, आज फिर गोली चली और पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाने की कोशिश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited