अयोध्या में राम मंदिर के पास बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं
अयोध्या के रामपथ पर मंगलवार को एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिसके कारण वहां अफरातफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं का जा सकता।

अयोध्या के राम मंदिर के पास बिल्डिंग में लगी आग
अयोध्या में राम लला मंदिर के पास आज यानी मंगलवार 18 मार्च की सुबह एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। यह बिल्डिंग रामपथ पर मौजूद है, जिसका नाम त्रिवेणी सदन बताया जा रहा है। आग लगने की यह घटना सुबह 10 बजे हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल की कई गाड़ियां वहां पहुंच गई।
जिस त्रिवेणी सदन में आग लगी उस बिल्डिंग में कई दुकानें व मल्टीलेवल पार्किंग भी है। साथ ही यहां पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं के ठहरने का भी इंतजाम है। आग लगने की यह घटना डॉरमेट्री शॉप और मल्टीलेवल पार्किंग में हुई। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। पश्चिम की तरफ से बह रही तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाने में मुश्किल आ रही है।
त्रिवेणी सदन अयोध्या विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आता है, जिसके प्रबंधन की जिम्मेदारी सुखसागर हॉस्पिटैलिटी की है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। हालांकि, माना जा रहा है कि एसी के तार में शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

एक साल से फरार आयकर विभाग का कर्मचारी जबरन वसूली के मामले में हुआ गिरफ्तार

डीडवाना : कार में आग, जिंदा जलकर शख्स की मौत; कैसे हुआ हादसा?

रांची में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, दम घुटने से एक की मौत; बचाए गए इतने लोग

MP के मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, 10 लोगों के मौत की आशंका; 13 लोग थे सवार

बिहार में ढहा एक और बड़ा पुल, आमस-जयनगर एक्सप्रेसवे को बड़ा झटका; कई लोगों के दबे होने की आशंका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited