झांसी में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, 5 साल की बेटी ने स्केज बनाकर किया वारदात का खुलासा
झांसी में सोमवार को शिव परिवार कॉलोनी में एक महिला की हत्या कर दी गई। महिला की 5 साल की बेटी ने स्केज बनाकर अपने नाना-नानी को बताया कि उसके पिता ने गला दबाकर मां की हत्या की है। मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। पुलिस ने महिला के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

फाइल फोटो
Jhansi Murder: झांसी कोतवाली क्षेत्र की शिव परिवार कॉलोनी में एक विवाहित महिला की गला दबाकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। सोमवार को हुई इस घटना के बाद ससुराल वालों ने महिला के माता-पिता को बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। लेकिन, महिला की पांच साल की बेटी कागज पर स्केच बना कर बताया कि उसके पापा ने उसकी मां को गला दबाकर मारा है। घटना के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को हुई महिला की हत्या
पुलिस अधीक्षक, नगर, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मायके पक्ष ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए हंगामा किया। उन्होंने बताया कि मृतक युवती के परिजनों ने कहा कि जब तक ससुराल वालों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वह पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे। इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा, मुकदमा दर्ज किया तथा मुख्य आरोपी मृतका के पति संदीप को गिरफ्तार कर लिया।
दहेज के लिए परेशान करते थे ससुराल वाले
मृतका सोनाली के पिता संजीव त्रिपाठी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के लिधौरा में रहते हैं। उन्होंने बताया कि छह साल पूर्व सोनाली (28) की शादी शहर के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले संजीव बुधौलिया के साथ हुई थी जो कि मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव है। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग लेकर उसे परेशान करते थे। त्रिपाठी के अनुसार, उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था और सोनाली को मायके ले आए थे। दो साल पिता के घर रहने के बाद आरोपियों ने पिछले दिनों समझौता कर लिया और सोनाली को झांसी ले आए थे।
ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज
पिता ने बताया कि सोमवार को ससुराल वालों ने सूचना दी कि सोनाली ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे मृतका के परिजनों को संदीप की पांच वर्षीय बेटी दर्शिका ने रोते हुए बताया कि पापा ने मम्मी को गला दबाकर मार डाला। उन्होंने कहा कि बच्ची कागज पर स्केच बनाकर घटना को दिखाने का प्रयास करने लगी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना के संबंध में पुलिस ने पति संदीप बुधौलिया, सास विनीता, जेठ कृष्ण कुमार बुधौलिया सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि पति संदीप बुधौलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

आज का मौसम, 19 March 2025 IMD Weather Forecast LIVE: कहीं पर चलेंगी तेज हवाएं-कहीं होगी बारिश, इन जगहों पर तेजी से पैर पसार रही गर्मी, लू का भी अलर्ट

ओडिशा के खोरधा में भीषण हादसा, बस की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, दो लोगों की मौत

Delhi की कामकाजी महिलाओं को अब नहीं होगी बच्चों की चिंता, आंगनवाड़ी केंद्रों में जल्द मिलेगी फ्री क्रेच सुविधा

बलात्कार मामले में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा, बोले- मैंने कुछ गलत नहीं किया

UP Aaj Ka Mausam: यूपी में आज चलेंगी तेज हवाएं, कल से फिर बिगड़ेगा मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited