'मुसलमानों की लाशों पर बनेगी केंद्र सरकार'..., सपा के पूर्व MLA हाजी जमीरउल्ला का भड़काऊ बयान

Zameer Ullah Khan: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान ने कहा, मुसलमानों से मैं यह कहूंगा कि यह 2024 आ रहा है कि सरकार आपकी लाशों पर बनेगी, टारगेट आप लोग ही होंगे। 2024 आते-आते देखना क्या होगा, आपका जीना हराम हो जाएगा।

Haji Zameer Ullah Khan

हाजी जमीरउल्लाह खान

Zameer Ullah Khan: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान ने भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने रमेश बिधूड़ी पर हमला करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में इस बार मुसलमानों की लाशों पर सरकार बनेंगी, चाहें वह किसी की भी सरकार बनें। उन्होंने कहा, केंद्र में किसी की भी सरकार बनें, टारगेट मुसलामनों को ही किया जाएगा।

उनका यह बयान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी के जवाब में आया है। उन्होंने कहा, मुसलमानों से मैं यह कहूंगा कि यह 2024 आ रहा है कि सरकार आपकी लाशों पर बनेगी, टारगेट आप लोग ही होंगे। उन्होंने कहा, मेरा मुसलमानों से कहना है कि आप लोगों को बहुत संयम के साथ रहना है और देशहित में वोट देता है।

अभी तो आपको बहुत कुछ देखना बाकी है

जमीर उल्लाह खान ने कहा, अभी आप लोगों को बहुत कुछ देखना बाकी है। 2024 आते-आते देखना क्या होगा, आपका जीना हराम हो जाएगा, इसलिए अपने हिंदू भाईयों के साथ बहुम मेलजोल बढ़ाकर साथ-साथ चलें। उन्होंने कहा, अयोध्या में जानबूझ कर एनकाउंटर कर दिया गया। यहां मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। हिंदू और मुसलमानों को मिलकर देश को बचाना पड़ेगा। ये लोग देश को कहां ले जा रहे हैं, पता नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited