Barabanki Road Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा, सड़क किनारे खड़ी बस में जा घुसा ट्रैवलर टेम्पो, 4 लोगों की मौत
Barabanki Road Accident: यूपी के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे श्रद्धालुओं से भरा एक टेम्पो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गया। इस हादसे में टेम्पो में सवार 4 लोगों की मौत हो गई और 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

सड़क किनारे खड़ी बस में जा घुसा ट्रैवलर टेम्पो
Barabanki Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गया। यहां एक श्रद्धालुओं से भरा तेज रफ्तार टेम्पो ट्रैवलर टूरिस्ट गाड़ी सड़क किनारे खराब पड़ी टूरिस्ट बस से जा भिड़ा। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
ये भी पढ़ें - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: 'गलत घोषणा' या 'यात्रियों की अधिकता', किस वजह से हुई जानलेवा भगदड़?
तेज रफ्तार टेम्पो खड़ी बस से टकराया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्राईवर के नींद में झपकी आ गई थी, जिस कारण टेम्पो सड़क किनारे खराब खड़ी टूरिस्ट बस में पीछे से जा घुसा। टेम्पो ट्रेवलर गाड़ी डेढ़ दर्जन लोग सवार थे। हादसे में ट्रेवलर गाड़ी में सवार एक महिला व 3 पुरुषों समेत 4 लोगों की हुई मौत, 2 अन्य गंभीर घायलों को ईलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया। ट्रेवलर गाड़ी का चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर हुआ फरार। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया किखराब खड़ी टूरिस्ट बस छत्तीसगढ़ से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही थी और श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो ट्रेवलर गाड़ी भी महाराष्ट्र से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही थी। उन्होंने बताया कि यह घटना थाना लोनी कटरा क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सेप्रेसवे पर हुई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए टेम्पो को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

गुफाओं में उकेरी लकीरें और तस्वीरें नहीं, पूर्वजों ने यहां हमारे लिए छोड़ा है टाइम-कैप्सूल

अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा: देश के कई इलाकों में होगी भारी बारिश, गुजरात में हीट वेव का अलर्ट; UP-बिहार सहित यहां वज्रपात की चेतावनी

गाजियाबाद को टीबी मुक्त करने की तैयारी, सात लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग, 6 हजार में संक्रमण की पुष्टि

Jharkhand: चतरा में युवक की हत्या, विरोध में सड़क पर उतरे लोग, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

अभी का मौसम : बिहार सहित इन राज्यों में कुछ ही देर में बारिश और ओले गिरने की संभावना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited