UP Weather: यूपी में आने वाले हैं अलाव जलाने के दिन, इस दिन बारिश से बढ़ेगी ठंड, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
आज का मौसम यूपी, 6 December 2024 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में जल्द ही ठंड बढ़ने वाली है। आने वाले तीन दिनों में अलग-अलग जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। वहीं 8 दिसंबर को यूपी में बारिश होने का भी अनुमान जताया गया है।
यूपी में ठंड
UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश के मौसम में जल्द ही बदलाव होने वाला है। यूपी में फिलहाल हल्की ठंड पड़ रही है। लेकिन जल्द ही गुलाबी ठंड का दौर खत्म होकर ठिठुरन भरी सर्दी पड़ने वाली है। प्रदेश में सर्दियों की पहली बारिश भी दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 दिसंबर को यूपी में बारिश होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान हल्की बारिश होने का अनुमान है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। साथ ही ठंड में भी बढ़ोत्तरी की संभावना है।
अगले तीन दिनों में गिरेगा पारा
यूपी में आज तड़के सुबह कई जगहों पर हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिला। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही मौसम साफ हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं शनिवार को मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इस दौरान कहीं भी किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। आईएमडी के अनुसार यूपी में अगले तीन दिनों में अलग-अलग जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की भी संभावना है।
सर्दियों की पहली बारिश की दस्तक
मौसम विभाग के अनुसार 8 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान सुबह के समय कुछ स्थानों पर छिछला से मध्यम कोहरा भी छाया रह सकता है। वहीं 9 दिसंबर को भी दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश के आसार हैं। जिसके बाद 10 और 11 दिसंबर को यूपी में मौसम साफ रह सकता है। इस अवधि में तड़के सुबह कुछ जगहों पर छिछला से मध्यम कोहरा भी देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें - Delhi Weather: दिल्ली में बढ़ने वाली है ठंड, इस दिन होगी सर्दियों की पहली बारिश, तापमान में गिरावट के भी आसार
अयोध्या में 7 डिग्री दर्ज हुआ तापमान
मौसम विभाग की गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में 7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा बुलंदशहर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री, लखनऊ का 9.6 डिग्री, इटावा का 8.8 डिग्री, झांसी का 10.3 डिग्री, प्रयागराज का 11 डिग्री, कानपुर सिटी का 11.6 डिग्री, वाराणसी बीएचयू का 12.8 डिग्री और चुर्क का 9.2 डिग्री दर्ज किया गया। इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान उरई में 30 डिग्री रहा। वहीं मेरठ में अधिकतम तापमान 25 डिग्री, आगरा में 27.2 डिग्री, बांदा में 28.2 डिग्री, प्रयागराज में 29 डिग्री, झांसी में 29.1 डिग्री, इटावा में 14.8 डिग्री, कानपुर सिटी में 27 डिग्री, वाराणसी एयरपोर्ट में 27.5 डिग्री और अलीगढ़ में 26.2 डिग्री दर्ज किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी में एक किलो मेफेड्रोन जब्त, नेपाल से लाकर भारत में बेचते थे आरोपी, दो गिरफ्तार
Mahakumbh 2025: राजस्थान के CM ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, बड़े हनुमान जी मंदिर में किए दर्शन
बांदा में कोहरे के कारण आमने-सामने से भिड़े दो ट्रक, देखते ही देखते आग का गोला बने वाहन, दोनों ड्राइवर जिंदा जले
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
MP के जबलपुर में होर्डिंग ने ली राहगीर की जान, गर्दन में रॉड घुसने से मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited