बारिश, तेज हवाएं, बिजली की गरज और ओले... यूपी के कई जिलों में आज बिगड़ेगा मौसम; IMD ने जारी किया अलर्ट
आज का मौसम यूपी, 12 April 2025 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में आज गरज-चमक के साथ बारिश होने, तेज झोंकेदार हवाएं चलने और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में कल भी बारिश की संभावना जताई गई है। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते फिलहाल यूपी में मौसम सुहावना हो गया है और गर्मी से भी राहत बनी हुई है।

Meta AI
UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। साथ ही कहीं-कहीं ओले भी गिरे हैं। बारिश के कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली है और मौसम भी सुहावना हो गया है। अगले 48 घंटों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहने वाला है। मौसम विभाग ने आज करीब 50 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है। साथ ही बिजली गिरने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है।
कल भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
आईएमडी के अनुसार कल यानी 13 अप्रैल को भी यूपी के दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बिजली गिरने और बादल गरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में अचानक 5 से 8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है। जिसके बाद 24 घंटों के दौरान मामूली गिरावट होने के आसार हैं। फिर धीरे-धीरे तापमान 3 से 4डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।
यूपी में आज मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों के कई जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, बांदा, फतेहपुर, आजमगढ़, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मथुरा, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद और कन्नौज शामिल हैं।
इन जिलों में ओले गिरने की चेतावनी
यूपी के कई जिलों में आज ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, इटावा, झांसी, ललितपुर, मऊ, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, औरैया, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, रामपुर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा और आसपास के इलाके शामिल हैं।
तेज हवाएं चलने के भी आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज कई जिलों में तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। जिसकी रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है। ये जिले मेरठ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर संतकबीर नगर, बस्ती, औरैया, बिजनौर, बांदा, फतेहपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा,सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, अमरोहा, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, कन्नौज, बलरामपुर और फरुखाबाद हैं।
आने वाले दिनों में यूपी का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 14 से 16 अप्रैल तक पश्चिमी भाग में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं पूर्वी यूपी में इस दौरान कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। जिसके बाद 17 अप्रैल को पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

समझौते से बनी बात, गाजीपुर पार्किंग विवाद की FIR दिल्ली हाईकोर्ट ने की रद्द

स्विमिंग पूल में डूबने से 6 साल के इकलौते मासूम की मौत, MCD पर लगा लापरवाही का इल्जाम

Mumbai-Pune Expressway ने ट्रैफिक डिपार्टमेंट को किया मालामाल, 269 करोड़ के काटे E-Challan; क्या है ITMS सिस्टम?

हरियाणा-पंजाब में बादलों की मेहरबानी, तेज हवाओं के साथ गिरा झमाझम पानी; मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

दिल्ली में ई-रिक्शा चोर गिरोह का भंडाफोड़, रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी, 16 रिक्शे बरामद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited