दिल्ली के चार इलाकों में AQI 400 पार, इन राज्यों की हवा में आया सुधार
Pooja Kumari
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई जिलों में दिवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। हालांकि कुछ जगहों पर अभी हवा की क्वालिटी में सुधार देखने को मिल रहा है। राजस्थान के ज्यादातर शहरों में एक्यूआई 200 के अंदर आ गया है। वहीं चंडीगढ़ में भी हवा के रुख ने एक्यूआई को कम कर दिया है। हालांकि दिल्ली में अभी भी हवा खतरनाक बनी हुई है। आज भी कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर स्तर पर दर्ज किया गया है। आज अन्य शहरों में हवा की क्वालिटी इस प्रकार है:
कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी
कश्मीर में अधिकतर जगहों पर रात का तापमान शून्य से ऊपर होने के बावजूद घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में पर्यटन शहरों सहित कई स्थानों पर शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण कश्मीर में ऊंचाई वाले कई स्थानों पर ताजा बर्फबारी हुई।पीएम 2.5 से गर्भवती महिलाओं को हो सकता है नुकसान: शोध
एक शोध में यह बात सामने आई है कि गर्भवती महिलाओं के वायु प्रदूषण (पीएम 2.5) के संपर्क में आने से इम्यून सिस्टम प्रभावित हो सकता है। इसकी वजह से बच्चे के जन्म के समय भी परेशानी आ सकती है। जबकि पिछले शोध ने पीएम 2.5 के संपर्क को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जटिलताओं से जोड़ा था। इसमें प्रीक्लेम्पसिया, जन्म के समय कम वजन और शारीरिक विकास में रुकावट की बात थी । साइंस एडवांसेज में प्रकाशित नया शोध पीएम 2.5 और मातृ एवं भ्रूण स्वास्थ्य के बीच संबंधों की जांच करने वाला पहला अध्ययन है।दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बेहद खराब' श्रेणी में रहा
दिल्ली में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रति घंटे आंकड़े उपलब्ध कराने वाले ‘समीर ऐप’ के अनुसार, सुबह नौ बजे के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 351 दर्ज किया गया।हाजीपुर रहा बिहार का सबसे प्रदूषित जगह
दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ बिहार में भी प्रदूषण का असर दिख रहा है। राजधानी पटना से सटे हाजीपुर शनिवार को सबसे प्रदूषित स्थान रहा। हाजीपुर में शनिवार को एक्यूआई का स्तर 302 दर्ज किया गया।NCR में क्या है AQI की स्थिति?
शनिवार की सुबह उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक्यूआई 267, ग्रेटर नोएडा में 286 और गाजियाबाद में 250 दर्ज किया गया है। इसके अलावा हरियाणा के गुरुग्राम का एक्यूआई 284 रहा है। हालांकि, नोएडा के सेक्टर 125 का एक्यूआई 184 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' से 'खराब' श्रेणी में आता है। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर की तुलना में काफी बेहतर है।दिल्ली-एनसीआर में नहीं सुधर रहे हालात,
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है, जिसके कारण लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 318 दर्ज किया गया है, जबकि नोएडा और गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है।दिल्ली में आज कितना रहा AQI
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि AQI.in के मुताबिक यह 312 पर पहुंच गया है, जो बेहद खतरनाक स्थिति है। इस कारण, दिल्ली के स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया गया था। लेकिन, अब वायु गुणवत्ता में सुधार होने के साथ ही स्कूलों को हाइब्रिड मोड में खोल दिया गया है। नोएडा में भी स्कूल फिर से खुल गए हैं।राजस्थान के कई शहरों में सुधरी हवा
राजस्थान में प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी को 200 के अंदर दर्ज किया जा रहा है। हालांकि कुछ शहरों में अभी भी प्रदूषण का स्तर ऑरेंज जोन में बना हुआ है। आज सुबह 6 बजे जयपुर का एक्यूआई 172, जैसलमेर का 101, बीकानेर का 148, जोधपुर का 117, भरतपुर का 156, चुरू का 207, चित्तौड़गढ़ का 164, झुंझुनू का 168, झालावाड़ का 128 और कोटा का 139 दर्ज किया गया।
पंजाब के कई शहर ऑरेंज जोन में
पंजाब के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। आज सुबह 6 बजे कई जगहों का एक्यूआई ऑरेंज जोन में रहा। इस दौरान अमृतसर का एक्यूआई 236, बठिंडा का 107, जालंधर का 133, लुधियाना का 279, मंडी गोबिंदगढ़ का 224, पटियाला का 142, रूपनगर का 156 और खन्ना का 108 दर्ज किया गया।
चंडीगढ़ में हवा के रुख से घटा प्रदूषण
चंडीगढ़ में पॉल्यूशन से हल्की राहत देखने को मिल रही है। हवा का रुख पश्चिम की तरफ होने की वजह हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है। आज सुबह 6 बजे चंडीगढ़ का एक्यूआई 198 दर्ज किया गया। इस दौरान सेक्टर 22 का एक्यूआई 197, सेक्टर 25 का 175 और सेक्टर 53 का 222 दर्ज किया गया।
दिल्ली में 4 इलाकों का एक्यूआई 400 पार
दिल्ली में आज सुबह 6 बजे एयर क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। यहां का औसत एक्यूआई 348 रहा। इस दौरान 4 इलाकों का एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया। जिनमें शादीपुर, मुंडका, जहांगीरपुरी और बवाना शामिल हैं। इसके अलावा लोधी रोड और डीयू नॉर्थ कैंपस का एक्यूआई 300 के अंदर दर्ज किया गया। शुक्रवार को शाम 4 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 331 दर्ज हुआ था।
बारिश से मिलेगा प्रदूषण से राहत
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य करीब डेढ़ महीने से प्रदूषण की चपेट में है। बारिश के बाद ही प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना है। दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेप के चरण 4 के तहत सभी प्रतिबंध भी लागू रहने वाले हैं। हालांकि बीएस3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वानों जैसे पुराने वाहनों के चलने पर प्रतिंबध को आंशिक रूप से हटा दिया गया है।
आज का मौसम, 8 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, आज पहाड़ों पर बर्फभारी और इन राज्यों में बारिश के आसार
Video: सिवान में दिखा 18 फीट का अजगर, लोगों के बीच मचा कोहराम; फिर हुआ ये...
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत, मुखबिर होने के संदेह में महिला की हत्या
Delhi: दो मंजिला मकान की छत गिरने से टूटी PNG पाइपलाइन, पूरे घर में फैेली आग, परिवार के 6 लोग झुलसे
Noida में प्रॉपर्टी खरीदने वालों को IT ने भेजा नोटिस, TDS जमा न करने वाले 12 हजार लोग विभाग के निशाने पर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited