कानपुर में पुलिसकर्मी ने की छात्र से मारपीट
Kanpur News: कानपुर में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें किदवई नगर पुलिस चौकी प्रभारी एक छात्र की पिटाई करते दिख रहे हैं। छात्र पर आरोप है कि वह तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी गाली-गलौज करते हुए भी नजर आ रहे हैं। पुलिस विभाग ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी उप-निरीक्षक अमित विक्रम त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही घटना की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि उप-निरीक्षक अमित विक्रम त्रिपाठी द्वारा रविवार को किदवई नगर पुलिस चौकी के अंदर छात्र को थप्पड़ मारने और लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद त्रिपाठी को देर रात लाइन हाजिर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि नारामऊ निवासी छात्र अक्षय प्रताप सिंह रविवार को अपने दोस्त शिवराजपुर निवासी अभिषेक दुबे के साथ किदवई नगर में घूम रहा था। उसी दौरान गौशाला चौराहे पर किदवई नगर पुलिस चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी ने कथित तौर पर अक्षय से जांच के लिए अपनी मोटरसाइकिल रोकने को कहा। हालांकि, अक्षय ने अपनी मोटरसाइकिल रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी तो पुलिस ने उसका पीछा करके उसे पकड़ लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी ने चौकी परिसर के अंदर अक्षय का कॉलर पकड़ा और धक्का-मुक्की की। जब अक्षय ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि ऐसी कार्रवाई कानून के खिलाफ है, तो दारोगा अपना आपा खो बैठा और उसे थप्पड़ और लात मारने लगा। साथ ही अपशब्द भी कहे। घटनास्थल पर मौजूद एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर मारपीट रोकने के लिए हस्तक्षेप किया। अक्षय के दोस्त अभिषेक ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
बाबू पुरवा के पुलिस क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) दीपेंद्र नाथ चौधरी ने मामले का संज्ञान लिया और त्रिपाठी को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मामले की जांच सौंप दी गई है और मुझे निर्धारित समय सीमा के भीतर पुलिस उपायुक्त को तथ्यान्वेषी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।’’
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।