Jhansi Crime: नशे में धुत व्यक्ति ने की बुजुर्ग महिला की हत्या, फरसा मारकर उतारा मौत के घाट
Jhansi News Today (झांसी की खबर): झांसी के खनुआ गांव में नशे में धुत एक व्यक्ति ने घर के बाहर बैठी महिला पर फरसा से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

झांसी में नशे में धुत व्यक्ति ने की बुजुर्ग महिला की हत्या
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में मंगलवार को नशे में धुत एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को जब्त करते पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कहां हुई थी घटना
हत्या की यह घटना सुबह झांसी जिले के खनुआ गांव में हुई। झांसी ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि 75 वर्षीय लाडली पटेल सुबह करीब नौ बजे अपने घर के बाहर बैठी थी, तभी स्थानीय व्यक्ति नाथूराम (45) उर्फ भोला नशे में धुत उनके पास आया और अचानक महिला पर फरसा (कुल्हाड़ी जैसा हथियार) से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
क्या था हत्या का कारण
पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अधीक्षक कुमार ने बताया कि आदतन अपराधी और मादक पदार्थों का सेवन करने वाले नाथूराम की बुजुर्ग महिला से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी। लाडली के परिवार ने भी पुष्टि की कि उनका आरोपी के साथ पहले कोई विवाद या झगड़ा नहीं था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आरोपी को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि नाथूराम गांव में अकेला रहता है और अविवाहित है। वह पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

दिल्ली में बसों की भारी कमी; DTC चलाएगा धार्मिक स्थलों के लिए 100 बसें, परिवहन मंत्रालय के निर्देश

दिल्ली में अब विभिन्न राज्यों की कला और संस्कृति का होगा संगम, शहर के बच्चों के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने की नहीं पहल

भोपाल में दिल दहला वाला मामला; गर्भवती महिला ने ससुराल उत्पीड़न से तंग आकर किया आत्मदाह

बिहार सरकार की बड़ी पहल; नालंदा में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 73% घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

दिल्ली सरकार की नई पहल; कांवड़ियों को गंगाजल से भरी डोलची और जूट बैग देने की योजना, शिविरों का लिया गया जायजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited