Dholpur Blind Murder: बहन की लव मैरिज से थी दिक्कत तो जीजा के साथ मिलकर ले ली जान, 11 माह के भांजे को भी नहीं बख्शा

धौलपुर में एक महिला और उसके 11 माह के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के नाबालिग भाई और जीजा को आरोपी पाया है। भाई बहन की लव मैरिज से नाराज था। इसलिए दोनों ने मिलकर बहन और भांजे की हत्या की और शव सबूत मिटाने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिए थे।

blind murder case dholpur

घटना की जानकारी देते CO सिटी

Dholpur News: धौलपुर जिले की पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है। मृतका के भाई और जीजा ने ही मिलकर उसे मारा था। खुलासे में सामने आया है की भाई बहिन की लव मैरिज से राजी नहीं था जिसके चलते उसने बहन और 11 माह के भांजे की जीजा के साथ हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के नाबालिग भाई को डिटेन कर जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर दो दिन का पीसी रिमांड लिया है।

महिला और नाबालिक बच्चे की अलग अलग जगह मिली थी लाश

CO सिटी मुनेश कुमार मीना ने बताया की 17 जून को रेलवे स्टेशन के पास सुबह 11 माह के बच्चे का पटरी के बगल में दो हिस्सों में कटा हुआ शव मिला था। जिसको पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया जिसके बाद शाम को एक महिला का शव FCI गोदाम के पीछे पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने FSL टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस को मौके पर दो मोबाइल एक डायरी और पर्ची मिली पर्ची पर तीन मोबाइल नम्बर लिखे हुए थे। पुलिस ने नम्बरों पर कॉल किया तो उसने अपना नाम दीपक फतेहाबाद आगरा निवासी होना बताया उस पर महिला और बच्चे के फोटो भेजे गये जिससे उसने महिला की पहचान अपनी पत्नी ट्विंकल और अपने बच्चे के रूप में की।

लव मैरिज से खुश नहीं था भाई

CO सिटी ने बताया की जांच में सामने आया है की मृतका ने दो साल पहले दीपक फतेहाबाद निवासी के साथ लव मैरिज कर ली थी। लव मैरिज से मृतका का भाई खुश नहीं था। शादी कर दोनों नर्मदापुरम में रह रहे थे। मृतका के भाई और जीजा ने उसको मारने का षड्यंत्र रचा। मृतका का भाई घटना से दो दिन पूर्व बहिन को नर्मदापुरम लेने गया चला गया। मृतका का भाई उसको बहला फुसलाकर मथुरा की कहकर ट्रेन में बिठा लाया।

सबूत मिटाने के लिए शव को पटरी पर फेंका

धौलपुर आते ही बहिन के घर जाने की कहकर धौलपुर रेलवे स्टेशन से पहले उतार लिया और जीजा को फोन कर मौके पर बुला लिया। सीओ सिटी मुनेश कुमार मीना ने बताया की मृतका के भाई और जीजा ने 11 माह के बच्चे का गला घोंटकर और महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। जिसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसको पटरी पर फेंक आये। जिसको FCI गोदाम के पीछे फेंक दिया। पुलिस ने मृतिका के भाई को निरुद्ध (डिटेन) कर लिया है और जीजा मिथुन सिंह हाल निवासी अंकित विहार कॉलोनी धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लखवीर सिंह शेखावत author

पत्रकारिता में पिछले सात साल से सक्रिय हैं, वर्तमान में टाइम्स नाउ में राजस्थान ब्यूरो हेड हैं। इससे पहले, ज़ी मीडिया और न्यूज़18 नेटवर्क के राजस्थान ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited