राजस्थान का रणः राजे पर मन बना चुका है BJP आलाकमान? अगले हफ्ते कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट संभव, हो सकते हैं ये नाम
Rajasthan Elections 2023: पिछले कुछ विधानसभा चुनावों में सुराज संकल्प यात्रा हो या फिर भाजपा की परिवर्तन यात्रा या फिर कोई अन्य चुनावी यात्रा, उन तमाम यात्राओं में मुख्य भूमिका में रहने वाली वसुंधरा राजे इस बार राजस्थान में पार्टी की ओर से अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ चलाई जा रही चार परिवर्तन यात्राओं में हाशिए पर दिखीं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया। (फाइल)
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के सियासी रण (विधानसभा चुनाव 2023) को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट अगले हफ्ते निकाल सकती है। सूत्रों की मानें तो सूबे की राजधानी जयपुर में 25 सितंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद अगले हफ्ते देश की राजधानी दिल्ली में राजस्थान को लेकर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीडब्ल्यूसी) की मीटिंग हो सकती है। आगे पार्टी राज्य के लगभग 50 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।
बिधूड़ी का नाम ले मोदी-BJP पर बरसे राहुल, डिप्टी CM बोले- कांग्रेस का सफाया होगा
सूत्रों की ओर से यह जानकारी भी दी गई कि पार्टी राजस्थान में 'ए' केटेगरी की सबसे मजबूत 29 सीटों के साथ ही 'डी' कैटेगरी की सबसे कमजोर मानी जाने वाली 19 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है। वैसे, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विपरीत भाजपा राजस्थान में सिर्फ कमजोर सीटों पर ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं करेगी, बल्कि मजबूत सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवार घोषित करेगी।
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की लगातार अपनी भूमिका स्पष्ट करने की मांग के बावजूद पार्टी आलाकमान की तरफ से उन्हें विस चुनाव के मद्देनजर कोई अहम भूमिका न देने से ऐसा लगता है कि आलाकमान ने उनके बारे में अपना मन बना लिया है। हालांकि, पूर्व सीएम ने बीते कुछ महीनों के दौरान पार्टी के आला नेताओं के साथ लगातार संबंध सुधारने का प्रयास किया है। सूबे में चुनाव से जुड़ी दो अहम समितियों (प्रदेश संकल्प पत्र समिति और चुनाव प्रबंधन समिति) में जगह न दिए जाने के बाद सार्वजनिक तौर पर अपनी नाराजगी तक जाहिर नहीं की है।
प्रदेश में इस बार भाजपा ने जब प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से चार अलग-अलग परिवर्तन यात्राएं शुरू की तो वसुंधरा राजे वहां केंद्रीय नेताओं के साथ मंच पर तो नजर आईं लेकिन बाद में उन्होंने इन यात्राओं से दूरी ही बना कर रखी। वैसे, इसके पीछे उनके व्यक्तिगत पारिवारिक मसलों को भी बड़ा कारण बताया गया। वसुंधरा राजे की बहू जानलेवा बीमारी से पीड़ित हैं और गंभीर हालत में दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है और इसलिए उन्हें दिल्ली में भी रहना पड़ रहा है।
फिर भी भाजपा आलाकमान के रुख और दिल्ली से राजस्थान जा रहे पार्टी नेताओं के बयान से यह साफ-साफ नजर आ रहा है कि एक जमाने में राजस्थान की राजनीति में भाजपा का पर्याय बन चुकी वसुंधरा राजे को इस बार पार्टी में अपनी भूमिका तक स्पष्ट करवाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। रोचक बात है कि यह हालत तब है जब अपने जन्मदिन की रैली, धार्मिक यात्रा और अन्य कार्यक्रमों के जरिए वह न केवल अपनी ताकत दिखा रही है बल्कि अपने बयानों से भी अपनी दावेदारी जता रही हैं।
यह तथ्य भी सर्वविदित है कि सत्ता से बाहर होने और लंबे समय से आला नेताओं की बेरुखी का सामना करने के बावजूद वसुंधरा राजे सिंधिया आज भी राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 60-70 सीटों पर चुनाव हराने का दम-खम रखती है। जाट, राजपूत और गुर्जर मतदाताओं पर अच्छी खासी पकड़ रखने वाली वसुंधरा राजे राज्य की महिला मतदाताओं में काफी लोकप्रिय हैं।
भाजपा को भी उनकी लोकप्रियता और राजनीतिक ताकत का बखूबी अंदाजा है। इसलिए उन्हें लगातार मैनेज करने का प्रयास भी किया जा रहा है। राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जे.पी. नड्डा के कार्यक्रमों में उन्हें मंच पर जगह दी गई। यहां तक कि मोदी ने जब दिल्ली में राजस्थान के सांसदों के साथ बैठक की थी तो उन्हें सांसद नहीं होने के बावजूद उस बैठक में आमंत्रित किया गया था।
वसुंधरा की बार-बार मांग के बावूजद उनकी भूमिका को स्पष्ट नहीं करके पार्टी ने यह राजनीतिक संदेश तो दे ही दिया है कि वरिष्ठता और लोकप्रियता का सम्मान है लेकिन पार्टी कर्नाटक की तर्ज पर बदलाव का मन बना चुकी है। ज्यादातर सीटों पर पार्टी नए उम्मीदवारों को टिकट देगी। कई सांसदों को भी विधायकी में उतारने का मन बना लिया गया है और इसके लिए पार्टी कोई भी जोखिम लेने को तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited