जयपुर

Jaipur Fire: जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, 6 मरीजों की मौत, कई की हालत गंभीर

Jaipur Fire: जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल (SMS हॉस्पिटल) के ट्रॉमा सेंटर में भीषण आग लग गई। इस घटना में 6 मरीजों की मौत हो गई है और कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस और दमकल की टीम मौजूद है।

Jaipur Fire

जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग (Photo - ANI)

Jaipur Trauma Centre Fire: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 6 मरीजों की मौत हो गई है और 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि 13 अन्य का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सवाई मान सिंह अस्पताल स्थिति का जायजा लेने पहुंचे और सीएम ने सभी के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग की घटना पर सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर दो आईसीयू है। सेमी आईसीयू और ट्रॉमा आईसीयू, जहां कुल 24 मरीज थे। 13 मरीज सेमी आईसीयू में थे तो वहीं 11 मरीज ट्रॉमा आईसीयू में थे। धाकड़ ने बताया कि ट्रॉमा आईसीयू में शॉर्ट सर्किट हुआ और उसकी वजह से जहरीली गैसें निकल रही थी। प्रभारी ने बताया कि उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। इस दौरान 6 मरीजों की मौत हो गई। 5 की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज किया जा रहा है।

ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने कहा,"शॉर्ट सर्किट की वजह से जो प्रथम दृष्टया में लगता है उससे आग फैली। चूंकि हमारे मरीज गंभीर होते हैं तो लगभग मरीज कोमा में होते हैं तो उनकी सर्वाइवल रिफ्लेक्स भी कमजोर होता है और उनको लगातार सपोर्ट सिस्टम की जरूरत होती है। बिजली से जलने के कारण वहां जहरीली गैसें निकल रही थी और उन्हें उनके सपोर्ट सिस्टम के साथ शिफ्ट करना पड़ा। उनकी हालत और गंभीर हो गई। हमने उन्हें निचली मंज़िल के आईसीयू में शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन हम उन्हें बचा नहीं पाए। 6 लोगों की मौत हुई है।"

परिजनों ने लगाए अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप

परिजनों ने आग लगने का पूरा घटनाक्रम बताया और कहा कि जब AC के उपकरणों से चिंगारी और धुआं उठाने लगा तभी उन्होंने अस्पताल प्रशासन को जानकारी दे दी थी। लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण उनके मरीजों को जान चली गई।

सीएम ने दिए जांच के आदेश

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल में लगी आग की घटना को लेकर जांच के आदेश जारी किए हैं। घटना की जांच के लिए एक समिति की घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि समिति की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खान करेंगे। यह समिति आग के कारणों, अस्पताल प्रबंधन की प्रतिक्रिया, ट्रॉमा सेंटर और एसएमएस अस्पताल में अग्निशमन व्यवस्था, आग लगने की स्थिति में मरीजों की सुरक्षा और निकासी, तथा भविष्य में ऐसी आग की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए और अस्पताल को सुरक्षित रखने के उपायों की जांच करने के बाद एक रिपोर्ट बनाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha
varsha kushwaha Author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप... और देखें

End of Article