जयपुर में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, IIFA अवार्ड में धूम मचाएंगे कलाकार; पर्यटन विभाग ने किए बड़े इंतजाम

IIFA Award Show 2025: बॉलीवुड के मशहूर अवार्ड शो आईफा 2025 इस साल गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। 7 से 9 मार्च के बीच होने वाले विश्व स्तरीय आयोजन को लेकर पर्यटन विभान ने बड़े इंतजाम किए हैं।

IIFA Award Show 2025 Date

आईफा अवार्ड 2025

IIFA Award Show 2025: भारतीय सिनेमा के नामी अवॉर्ड शो आईफा 2025 का आयोजन इस बार गुलाबी नगरी जयपुर में होने जा रहा है। इस आयोजन के दौरान राजस्थान सरकार की नई फिल्म टूरिज्म पॉलिसी भी लॉन्च होगी, जिससे जरिए प्रदेश को एक प्रमुख शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की योजना बनाई गई है। 7 से 9 मार्च के बीच विश्व स्तरीय आयोजन होगा। पर्यटन विभाग के सचिव रवि जैन ने कहा कि जयपुर शहर और राजस्थान के लिएगर्व का विषय है। भारतवर्ष में मुंबई के बाद जयपुर पहला ऐसा शहर है, जहां पर आईफा का आयोजन किया जा रहा है।

आईफा अवॉर्ड्स के आयोजन को लेकर जयपुर में अलग ही रंग नजर आ रहे हैं। होटल, बाजार और पर्यटन स्थलों पर रौनक देखने को मिल रही है। हवा महल, आमेर किला और सिटी पैलेस को नए अंदाज में तैयार किया गया है। इस आयोजन से न केवल राजस्थान की फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य के पर्यटन को भी नई ऊंचाइयां मिलेंगी।

जयपुर आयोजन के लिए तैयार

पर्यटन विभाग के सचिव रवि जैन ने बताया कि इस आयोजन के दौरान डिजिटल अवार्ड भी दिए जाएंगे। साथ ही साथ उन तीन दिनों में जयपुर में एडमिनिस्ट्रेटिव अरेंजमेंट बेहतर तरीके से सुनिश्चित करेंगे। फिल्म स्टार्स के गुजरने वाले सभी रूटों पर सिक्योरिटी व्यवस्था और रूट का प्लान होगा। ट्रैफिक प्लान सिस्टम रहेगा। शहर पूरी तरह से स्वस्छ रहेगा। ताकि, देश विदेश के बाहर से आए सितारे आईफा के बाद शहर का भ्रमण कर सकें। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि जयपुर में कोई ऐसी नई बात नहीं है कि पहली बार ऐसा बड़ा आयोजन हो रहा है। राजस्थान में हम बहुत बड़े-बड़े आयोजन ऑलरेडी कर चुके हैं। G20 का आयोजन हो चुका है। राइजिंग राजस्थान हो चुका है। मैं आशा करता हूं कि इवेंट बहुत ही सफलपूर्वक संपन्न होगा।

इस आयोजन को लेकर पर्यटन विभाग बहुत ज्यादा उत्साहित है। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि इस तरह के आयोजन आपके शहर को आपके राज्य को एक बहुत बड़ा प्रॉमिनेंट पैलेस दे सकते हैं। पूरे वर्ल्ड के टूरिज्म मानचित्र में अगर कोई ऐसा इवेंट यहां पर हो रहा है क्रेडिबिलिटी ऑफ़ द सिटी के कितना सुंदर शहर कितना दर्शनीय शहर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Bhanwar Pushpendra author

ख़बर सही, सटीक, विश्लेषणात्मक और निष्पक्ष हो । एक ग़लत ख़बर आप और समाज दोनों के विध्वंस का कारक बन सकती है। जीवन को ख़बर और ख़बर को जीवन की तरह जीता हूँ।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited