IPL मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने में 2 आरोपी हुए गिरफ्तार, पुलिस ने की 56 टिकट बरामद

राजस्थान पुलिस ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को होने वाले आईपीएल मैच के टिकटों की अवैध बिक्री के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी।

2 accused arrested for black marketing of IPL match tickets

IPL मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने में 2 आरोपी हुए गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को होने वाले राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल मैच के टिकटों की कालाबाजारी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के पास से कुल 56 टिकट और एक कार बरामद की गई है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आईपीएल मैच के टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए सभी पुलिस थानों को निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कांस्टेबल प्रदीप की सूचना पर 26 अप्रैल को पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के चौड़ा रास्ता निवासी संदीप नाटानी (45) और ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के कंवर नगर निवासी चंद्र प्रकाश (26) को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूला कि वे 2,400 रुपये की टिकट चार हजार रुपये में और 3,200 रुपये की टिकट पांच हजार रुपये में बेच रहे थे। पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी और मुद्रित दरों से अधिक कीमत पर टिकट बेचने के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सफेद लिफाफों में आईपीएल टिकट

26 अप्रैल की रात को, कमिश्नरेट की विशेष टीम के कांस्टेबल प्रदीप की सूचना पर संदीप नाटाणी और चंद्र प्रकाश की तलाशी ली गई। इस जांच के दौरान, उनके पास दो सफेद लिफाफों में कुल 56 आईपीएल मैच के टिकट बरामद हुए। इनमें से एक लिफाफे में 2400 रुपए मूल्य के 40 टिकट थे, जबकि दूसरे लिफाफे में 3200 रुपए मूल्य के 16 टिकट थे। पुलिस ने इन दोनों लिफाफों में पाए गए क्रिकेट मैच के टिकटों को अलग-अलग जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें - Rajasthan में टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग, जिंदा जल गए 3 लोग, 2 अंदर फंसे

धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तारी

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे 28 अप्रैल को होने वाले मैच के टिकट ब्लैक में बेच रहे थे। उन्होंने 2400 रुपए की टिकट को 4000 रुपए में और 3200 रुपए की टिकट को 5000 रुपए में बेचा। इस मामले में दोनों के खिलाफ प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर टिकट बेचने के आरोप में बीएनएस की धारा 318(4) और 316(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    ऐतिहासिक महत्वों, धार्मिक स्थलों, वनजीवों और प्राकृतिक सुंदरता के ल‍िए प्रसिद्ध महाराजगंज जिले का निवासी हूं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मैंने भारत की ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited