गुरुग्राम: अच्छी खबर! अब गुरुग्राम से जयपुर का सफर होगा सुगम, एनएच का निर्माण शुरू, ये है पूरी डिटेल

Gurugram: जयपुर हाईवे प्रोजेक्ट के निदेशक अजय आर्य के मुताबिक दिल्ली-जयपुर हाईवे के नए निर्माण का कार्य अब बारिश होने के बाद काफी फास्ट किया जा रहा है। मशीनों से रोड उखाड़ने के साथ ही पीछे से नई रोड बनाई जा रही है। फरवरी में अब दिन गर्म होने लगे हैं तो रोड बनाने की लेंथ में भी बढ़ोतरी होगी। वहीं जाम की स्थिति को लेकर एनएच का निर्माण दिन-रात किया जाएगा।

Gurugram News

रुग्राम से जयपुर का सफर होगा सुगम, एनएच का निर्माण शुरू (सांकेतिक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • एनएच के निर्माण पर करीब पौने चार सौ करोड़ आएगी लागत
  • एनएचआई का दावा एनएच का नवीनीकरण इस साल दिसंबर तक होगा कंप्लीट
  • मौसम में बदलाव आया तो निर्माण कार्य में तेजी आई है

Gurugram: गुरुग्राम के लोगों का जयपुर जाने का सफर अब आसान होने वाला है। बता दें कि, दिल्ली-जयपुर एनएच का नया निर्माण पंचगांव के केएमपी चौक से शुक्रवार को आरंभ हो गया। एनएच पर गुरुग्राम की तरफ से मशीन लगाकर मटेरियल हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

गौरतलब है कि, हाईवे पर पंचगांव चौक से लेकर बड़ा जोहड़ शिव मंदिर तक करीब तीन किलोमीटर तक सड़क से मटेरियल हटा दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने दो कंस्ट्रक्शन कंपनियों को हाईवे निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है। फिलहाल दोनों निर्माण कंपनियां हरियाणा के क्षेत्र में काम कर रही हैं।

पौने चार सौ करोड़ आएगी लागत बिलासपुर फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य जनवरी में ही आरंभ कर दिया गया है। वहीं आईएमटी चौक फ्लाईओवर से आगे गांव मानेसर स्थित बाबा भीष्म मंदिर के पास 1200 मीटर लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर का काम भी जनवरी से शुरू कर दिया गया था। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक, केवल हरियाणा क्षेत्र में ही एनएच के निर्माण की लागत करीब पौने चार सौ करोड़ रुपए आएगी। वहीं इसका निर्माण इसी साल दिसबंर में पूरा होने का एनएचएआई दावा कर रही है।

वर्तमान में है एनएच की ये है स्थितिसंबंधित महकमे के अधिकारियों के मुताबिक, एनएच के नए निर्माण के पीछे की वजह है कि, हाईवे पर रोजाना सुबह-शाम जाम से स्थिति काफी खराब है। कई जगहों से रोड टूट कर बिखर गई है। सर्विस रोड के हालात भी जर्जर हो चुके है। कई जगह तो ऐसी है कि, वहां पर सड़क करीब- करीब खत्म हो गई है, नीचे से मिट्टी निकल गई है। बहरहाल एनएच पर हरियाणा के धारूहेड़ा से निकलने के बाद कापड़ीवास फ्लाईओवर बनने के कारण रोजाना वाहन धारकों को जाम की स्थिति से दो- दो हाथ करने पड़ रहे हैं। वहीं सिंधरावली कट, बिलासपुर चौक, पंचगांव-केएपमी चौक व मानेसर गांव में भी जाम लगने से वाहन चालकों को दिक्कत हो रही हैं। बता दें कि, एनएच पर दुर्घटना संभावित इलाका गांव मानेसर हैं।

एनएच के निर्माण में आई तेजीजयपुर हाईवे प्रोजेक्ट के निदेशक अजय आर्य के मुताबिक, दिल्ली-जयपुर हाईवे के नए निर्माण का कार्य अब बारिश होने के बाद काफी फास्ट किया जा रहा है। मशीनों से रोड उखाड़ने के साथ ही पीछे से नई रोड बनाई जा रही है। फरवरी में अब दिन गर्म होने लगे हैं तो रोड बनाने की लेंथ में भी बढ़ोतरी होगी। वहीं जाम की स्थिति को लेकर एनएच का निर्माण दिन - रात किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited