गुरुग्राम की सड़कें बनी रेसिंग ट्रैक, तेज रफ्तार कार ने टाटा हैरियर को मारी टक्कर; देखें CCTV Video
गुरुग्राम में काले रंग की दो कारों ने संकरी गली को रेसिंग ट्रैक बना दिया। इस दौरान तेज रफ्तार एक कार सड़क किनारे चल रही टाटा हैरियर से टकरा गई वहीं दूसरी कार अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए वहां से फरार हो गई। इस हादसे में 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
Gurugram Accident: हरियाणा के गुरुग्राम से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां खतरनाक स्टंट करते हुए एक कार सड़क किनारे से जा रही टाटा हैरियर कार को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं दूसरी कार अन्य वाहनों का टक्कर मारता हुआ आगे निकल गया और वहां से मौका देख फरार हो गया। इस दौरान सड़क पर कई लोग भी थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्टंटबाजी और सड़क दुर्घटना की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई वीडियो में देखा जा सकता है कि काले रंग की दोनों कारों की रफ्तार कितनी अधिक थी और दोनों एक दूसरे के भी कितने करीब थी। किस तरह से एक कार सफेद कार से टकराई और दूसरी कार अन्य वाहनों से टकराते हुए आगे चली गई। दरअसल इन दोनों कारों ने संकरी गली को रेसिंग ट्रैक बना दिया था, जिस कारण यह हादसा हुआ। इन वाहनों की स्टंटबाजी में पांच गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सेक्टर के राधा-कृष्ण मंदिर के पास हुआ था। उस दौरान मंदिर में कार्यक्रम भी चल रहा था, जिसमें शामिल होने के लिए कुछ लोग जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू करते हुए घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया सीसीटीवी की सहायता से कार्रवाई करते हुए दोनों वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया और 48 घंटे के भीतर दोनों को गिरफ्तार भी किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

एक साल से फरार आयकर विभाग का कर्मचारी जबरन वसूली के मामले में हुआ गिरफ्तार

डीडवाना : कार में आग, जिंदा जलकर शख्स की मौत; कैसे हुआ हादसा?

रांची में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, दम घुटने से एक की मौत; बचाए गए इतने लोग

MP के मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, 10 लोगों के मौत की आशंका; 13 लोग थे सवार

बिहार में ढहा एक और बड़ा पुल, आमस-जयनगर एक्सप्रेसवे को बड़ा झटका; कई लोगों के दबे होने की आशंका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited