नूंह और गुरुग्राम में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट, कई इलाकों में गश्त, ड्रोन भी तैनात

पुलिस के मुताबिक, कई इलाकों में पैदल गश्त की जा रही है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे हैं।

Gurugram police

Gurugram police

Gurugram Violence: हरियाणा के नूंब, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक झड़पों के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में गश्त बढ़ा दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस पड़ोसी राज्यों के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में होने वाली घटनाओं पर नजर रखती है, जिनका राष्ट्रीय राजधानी पर असर पड़ सकता है। अधिकारी ने कहा कि बल पड़ोसी इलाकों में ऐसी घटनाओं के कारण दिल्ली में पैदा होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के कुछ इलाकों में आज खुल सकते हैं स्कूल, कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम का ऑफर

शांति समितियों के साथ पुलिस की बैठकें

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पुलिस बल शांति समितियों के साथ बैठकें कर रहा है। अधिकारी ने कहा कि हम उनसे अपने इलाकों में शांति बनाए रखने का आग्रह कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया- उत्तरी दिल्ली को सुरक्षित और शांत रखते हुए! पुलिस ने क्षेत्र पर नजर रखने के लिए अत्याधुनिक ड्रोन सर्वे तैनात किया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सद्भाव बना रहे और सार्वजनिक सुरक्षा सर्वोच्च बनी रहे।

कई इलाकों में पैदल गश्त

पुलिस के मुताबिक, कई इलाकों में पैदल गश्त की जा रही है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे हैं। सीमावर्ती इलाकों में बैरिकेड लगाए जा रहे हैं और चेकिंग भी की जा रही है। नूंह जिले में वीएचपी के जुलूस पर पिछले दिन हुए हमले के बाद सांप्रदायिक हिंसा में भीड़ ने मंगलवार दोपहर को गुरुग्राम के बादशाहपुर में एक भोजनालय में आग लगा दी और आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ की।

भीड़ ने एक विशेष समुदाय की कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की और बादशाहपुर में एक धार्मिक स्थल के सामने नारे भी लगाए। बादशाहपुर बाजार भी बंद हो गया। ताजा हिंसा की जानकारी मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दंगाई अपनी बाइक और अन्य वाहनों पर भागने में सफल रहे। अधिकारियों ने कहा कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सोमवार को भड़की हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। नूंह में दो होम गार्डों सहित चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited