Greater Noida: नाबालिग से छेड़छाड़ केस में आरोपी को चार साल की सजा, जुर्माना भी लगा
Greater Noida District Court: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर जिला न्यायालय ने एक नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आरोपी के दोषी पाए जाने पर आरोपी को चार साल की कैद की सजा सुनाई है। 15 हजार का जुर्माना भी लगाया है। पॉक्सो मामले की स्पेशल कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। यह छेड़छाड़ का प्रकरण 2017 का बताया जा रहा है।
ग्रेटर नोए़डा में स्कूल जाती नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 4 साल की सुनाई गई कैद (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- आरोपी पर लगा 15 हजार का जुर्माना
- 12 साल की बच्ची से है छेड़छाड़ का मामला
- साल 2017 में दर्ज कराया गया था प्रकरण
बता दें कि, सहायक शासकीय अधिवक्ता जेपी भाटी के अनुसार, साल 2017 में कक्षा आठ में पढ़ने वाली 12 साल की नाबालिग छात्रा के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में अमेठी जिले के मुंशीगंज थाने के भदीपुर गांव का रहने वाला राजेश नाम के युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा था। बता दें कि, वर्तमान में आरोपी नोएडा का निवासी है।
पीड़िता के भाई को किडनैप करने की देता था धमकी
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बच्ची को स्कूल जाते समय रास्ते में रोककर छेड़छाड़ किया करता था। मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर आरोपी बच्ची के छोटे भाई का अपहरण करने की धमकी देता था। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। अधिवक्ता जेपी भाटी के अनुसार, पुलिस ने मामले का आरोप पत्र जिला न्यायालय में पेश किया था। जिसके बाद जिला न्यायालय में सुनवाई शुरू हुई। मामले में कई गवाह और दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की जिरह के बाद पॉक्सो की स्पेशल कोर्ट ने राजेश को दोषी मानते हुए सजा सुनाई है।
छेड़छाड़ के मामलों में कोर्ट कर रहा त्वरित कार्रवाईजानकारी के लिए बता दें कि, बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में जिला न्यायालय सूरजपुर में एडीजे द्वितीय चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने पॉक्सो अधिनियम में दोषी को 4 वर्ष की कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जेल में बिताई गई अवधि सजा में समायोजित कर दी जाएगी। इसके साथ ही अर्थदंड का भुगतान न करने पर दोषी को 3 माह की अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी। जिला न्यायालय की ओर से छेड़छाड़ के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए फैसला सुनाया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
BPSC पेपर लीक: अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से बौखलाए DM साहब, छात्र को जड़ दिए थप्पड़
Seoni: बाघिन के साथ कैद हुआ आदमखोर बाघ, 100 से ज्यादा अधिकारियों को दे रहा चकमा; देखें Video
कोलकाता में कूड़े के ढेर में महिला का सिर मिलने से मचा हड़कंप, धड़ तलाश रही पुलिस
आ गई डेट, इस दिन खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे! उद्घाटन के साथ हो सकता है PM मोदी का रोड शो
दिल्ली से देहरादून ढाई घंटे में, देहरादून से मसूरी सिर्फ 15 मिनट में; हवाई नजारों के लिए रहें तैयार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited