खुर्जा-सिकंदराबाद को जोड़ने वाली सड़क का होगा निर्माण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा खुर्जा-सिकंदराबाद से सीधे जोड़ने के लिए तीन किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही अस्तौली में कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाने की तैयारी की तेज हो गई है।

Greater Noida News

खुर्जा-सिकंदराबाद को जोड़ने वाली सड़क का होगा निर्माण

खुर्जा से सिकंदराबाद मार्ग को जोड़ने के लिए और लोगों को अच्छी कनेक्टिविटी देने के लिए ग्रेटर नोएडा यानी ग्रेनो प्राधिकरण द्वारा तीन किमी लंबी सड़क का निर्माण करने की तैयारी की जा रही है। इस रोड के निर्माण के बाद न केवल इन दोनों स्थानों पर वाहन चालकों के लिए यात्रा करना आसान होगा बल्कि अस्तौली से आजमुपर गढ़ी तक आवागमन भी सुगम हो जाएगा। अभी लोगों को गांवों में बनी संकरी सड़कों को प्रयोग करना पड़ता है, जिसमें उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क के निर्माण के लिए एजेंसी का भी चुनाव कर लिया गया है। प्राधिकरण द्वारा कार्य आदेश जारी करने के बाद एजेंसी ने सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया है।

अस्तौली गांव में होगा लैंडफिल साइट का विकास

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के अस्तौली गांव के पास स्थित 200 एकड़ जमीन पर अत्याधुनिक सेनेटरी लैंडफिल साइट विकसित करने की तैयारी की जा रही है। यहां कई आवश्यक चीजें लगाई और बनाई जाएंगी। यहां नोएडा और ग्रेटर नोएडा से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण आसानी से किया जा सकेगा। यहां प्लांट लगाने के लिए एनटीपीसी समेत कई स्टार्टअप कंपनियां सामने आई हैं। बता दें कि कूड़ा निस्तारण के लिए परिसर में पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसलिए 3 किमी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इससे कार्य आसान होगा और कूड़े का निस्तारण भी आसानी से किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, यह सड़क आजमपुर गढ़ी गांव से होते हुए खुर्जा-सिकंदराबाद मार्ग से जुड़ेगी। इसकी सीधी कनेक्टिविटी लोगों के लिए भी लाभकारी होगी।

परिसर में बढ़ेगी सुविधाएं

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में अभी कूड़ा निस्तारण की कोई उचित प्रक्रिया और व्यवस्था नहीं है। अभी के समय में नोएडा और ग्रेटर नोएडा का कूड़ा निस्तारण लखनावली के पास स्थित एक डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा डंप करने का कार्य किया जा रहा है। एक बार सड़क का निर्माण होने और अस्तौली में कूड़ा निस्तारण केंद्र विकसित होने के बाद यहां कूड़े का निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा बिजली, पानी व सड़क समेत आवश्यक सारी सुविधाओं को दुरुस्त करने की तैयारी की जाएगी। फिलहाल के लिए यहां हाई मास्ट और एलईडी स्ट्रीट लाइट का कार्य किया जा रहा है।

साइट के विस्तार के लिए ली जाएगी जमीन

कूड़ा निस्तारण केंद्र का विकास दनकौर क्षेत्र में अस्तौली गांव के पास 126.50 एकड़ जमीन पर किया जाएगा। इसके लिए करीब 100 एकड़ जमीन और खरीदने की तैयारी चल रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दोनों शहरों की जरूरत को देखते हुए साइट का विस्तार करने की जरूरत महसूस हुई। यही कारण है कि अभी नई योजना के तहत कूड़ा निस्तारण का विकास किया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited