FIITJEE के खिलाफ दूसरा केस दर्ज, छात्रों के लाखों रुपयों का फ्रॉड; जानें क्या है माजरा

गाजियाबाद कोचिंग सेंटर FIITJEE के खिलाफ दूसरा कैसे हुआ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। वसुंधरा स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर के खिलाफ अभिभावकों ने ये मुकदमा दर्ज कराया है। थाना इंदिरापुरम पर पहुंचकर अभिभावकों ने हंगामा भी किया।

Fitjee centre close

(फाइल फोटो)

गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोचिंग संस्थान FIIT JEE के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इंदिरापुरम थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, संस्थान ने वसुंधरा स्थित अपने केंद्र को बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक बंद कर दिया। इस मामले में FIITJEE के मैनेजिंग डायरेक्टर, सेंटर हेड, एडमिन हेड समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता प्रसून पारीक ने बताया कि संस्थान ने जनवरी 2024 में करीब 250 छात्रों से 5 से 10 लाख रुपये तक की फीस एडवांस में वसूल की। कुछ अभिभावकों ने एकमुश्त भुगतान किया, जबकि कुछ मासिक किश्तों पर थे। प्रसून ने अपने बच्चे का एडमिशन इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में कराया गया था। सेंटर पर एडमिशन लेने वाले 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल थे।

2 फरवरी 2025 को बिना किसी पूर्व सूचना के केंद्र को बंद करने की घोषणा कर दी गई। इस कार्रवाई से अभिभावकों को न केवल आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि छात्रों का भविष्य भी प्रभावित हुआ है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह एक सोची-समझी साजिश है, जिसमें छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कवि नगर थाना क्षेत्र में भी FIIT JEE के खिलाफ इसी तरह का मुकदमा दर्ज हो चुका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited