फरीदाबाद में साथी कर्मचारियों की पिटाई से जख्मी युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने कंपनी के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन
Faridabad News: फरीदाबाद में साथी कर्मचारियों की पिटाई से जख्मी हेलमेट कंपनी में काम करने वाले युवक की मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजन भड़क गए। परिजनों ने कंपनी के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया।
प्रतीकात्मक फोटो
- फरीदाबाद में साथी कर्मचारियों की पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
- हेलमेट कंपनी कर्मचारी में काम करता था युवक
- गुस्साए परिजनों ने कंपनी के बाहर शव रखकर की नारेबाजी
Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक हेलमेट निर्माता कंपनी में साथी कर्मचारियों की पिटाई से घायल कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। कर्मचारी की मौत के बाद परिजन भड़क उठे। गुस्साए परिजनों ने कर्मचारी का शव कंपनी के गेट पर रखा और जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते करीब दो घंटे तक कंपनी में कामकाज नहीं हुआ। गुस्साए परिजनों ने कंपनी अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। सेक्टर-58 पुलिस और एसीपी विष्णु प्रसाद ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया और शांत कराया। इसके बाद परिजनों की शिकायत पर कंपनी प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के रहने वाले 24 साल के मनोज कुमार बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में अपने परिचित के साथ रह रहा था। वह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक हेलमेट निर्माता कंपनी में कार्य करता था।
मनोज की साथी कर्मचारियों ने की थी पिटाई
कंपनी कर्मचारियों ने बताया कि 21 सितंबर की रात करीब नौ बजे कंपनी के कुछ कर्मचारियों का कंपनी के बाहर मनोज के साथ विवाद हो गया था। देखते ही देखते कहासुनी से शुरू हुई बात हाथापाई तक पहुंच गई। अन्य कर्मचारियों ने मनोज की पिटाई कर दी। मारपीट में मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को लहूलुहान हालत में साथी कर्मचारियों ने बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद परिजन उसे अलीगढ़ ले गए। यहां से डॉक्टरों के सुझाव पर परिजन उसे मंगलवार को राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाए।
पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
यहां इलाज के दौरान मनोज कुमार की मौत हो गई।मनोज की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट गया। परिजनों ने शव कंपनी के गेट पर रख दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। मनोज के पिता बिजेंद्र ने सेक्टर-58 थाना में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने कंपनी प्रबंधक संदीप, एचआर हेड सुरेंद्र शर्मा और सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे प्रमोद समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी भारतेंद्र ने कहा कि झगड़े की वजह अभी पता नहीं चली है। पीड़ित पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited