Faridabad Surajkund Mela 2024: आज से सूरजकुंड मेले का आगाज, जानें टिकट से लेकर टाइमिंग तक सारी डिटेल्स
Faridabad Surajkund Mela 2024: दुनिया भर में लोकप्रिय सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन इस साल 2 फरवरी से 18 फरवरी के बीच हो रहा है। इस साल मेले में 50 देश हिस्सा लेने वाले हैं।
सूरजकुंड मेला 2024 (फोटो साभार - सोशल मीडिया)
इस साल मेले की थीम
सूरजकुंड में मेले में इस साल गुजरात थीम राज्य है। मेले में विभिन्न कला रूपों और हस्तशिल्प के माध्यम से गुजरात अपनी अनूठी संस्कृति और समृद्ध विरासत प्रदर्शित कर रहा है। इस मेले में दुनियाभर से पर्यटक आ रहे हैं। जिन्हें गुजरात की संस्कृति और विरासत के बारे में जानने का मौका मिलेगा। मेले में गुजरात समेत विभिन्न राज्यों के सैकड़ों कलाकार शिल्प, व्यंजन और प्रदर्शन कला को प्रदर्शित करेंगे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। पर्यटक शाम में मुख्य चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम देख सकेंगे।
मेले की टाइमिंग और टिकट के दाम
सूरजकुंड मेले में जाने का समय सुबह 10 बजे से शुरू होगा और शाम 7 बजे तक रहेगा। इसके बाद मेले में एंट्री नहीं मिलेगी। मेले में जाने के लिए आपको टिकट लेना होगा। जिसकी कीमत सोमवार से शुक्रवार तक के लिए 120 रुपये प्रति व्यक्ति होगी। वीकेंड में मेले की टिकट का दाम अलग होगा। शनिवार और रविवार को मेले में जाने वालों को 180 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा। मेले की टिकट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से मिल जाएगी। मेले में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और सैनिकों के लिए एंट्री टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट रहेगी। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज के छात्रों को सप्ताह के दिनों में मेले में जाने पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके लिए उन्हें वैध आईडी कार्ड लाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
हरियाणा: महिला आयोग की उपाध्यक्ष व ड्राइवर गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा
माता वैष्णों के भक्त ठहरने की न लें टेंशन! खुलने वाला है शुभ्रा भवन; एक साथ 200 लोग उठा सकेंगें लाभ
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Faridabad: खाना लाने में हुई देरी, शादी पार्टी में वेटर के सीने पर उतार दीं गोलियां; हत्या से मचा तहलका
Gurugram में जीप ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 9 लोग घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited