दो दिनों तक रहेगी पानी की दिक्कत (सांकेतिक तस्वीर)
Delhi Water Supply Affected: दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। राजधानी के कई इलाकों में 8 और 9 अक्टूबर को पानी की सप्लाई ठप रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे अपनी जरूरत के अनुसार पहले से पानी स्टोर करके रखें, ताकि आपूर्ति बाधित होने के दौरान किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि पीतमपुरा के नजदीक मधुबन चौक के पास नई पानी की पाइपलाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा। इसी वजह से इन दो दिनों के लिए पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। पाइपलाइन जोड़ने का यह कार्य राजधानी में जल वितरण को और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है।
8 अक्टूबर की शाम और 9 अक्टूबर की सुबह जिन इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी, उनमें मधुबन चौक, शिव मार्केट, दीपाली चौक, सैनिक विहार, पुष्पांजलि एंक्लेव, सरस्वती विहार, शारदा निकेतन, हर्ष विहार, लोक विहार, पश्चिम विहार, अशोक विहार (फेज 1, 2 और 3), त्रिनगर, रामपुरा, लारेंस रोड और इनके आसपास के कई अन्य इलाके शामिल हैं। अगर आप भी इन इलाकों मे से किसी में रहते हों तो आपको पानी की किल्लत महसूस हो सकती है। इससे निजात के लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर टैंकर भी बुला सकेंगे।
जल बोर्ड ने कहा है कि जिन लोगों को पानी की दिक्कत होगी, वे केंद्रीय कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन 1916 पर कॉल कर पानी का टैंकर मंगवा सकते हैं। विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि पाइपलाइन कार्य समय पर पूरा हो सके और भविष्य में जलापूर्ति और सुचारु हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।