नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिला वॉल ग्रेनेड, मौके पर बम निरोधक दस्ता मौजूद; NSG को दी गई सूचना

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहाड़गंज की तरफ कूड़े के ढेर में कुछ संदिग्ध वस्तुएं पाई गई थीं। जांच में आर्मी ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जाने वाला वॉल ग्रेनेड मिला है। पुलिस ने बताया कि एनएसजी इसकी जांच करेगी।

bds

सांकेतिक फोटो।

Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिलीं। संदिग्ध वस्तुएं मिलने के बाद जांच की गई, जिसमें वॉल ग्रेनेड मिला। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पहाड़गंज की तरफ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कूड़े के ढेर में कुछ संदिग्ध वस्तुएं पाई गई। इसके बाद बम निरोधक दस्ता द्वारा जांच की गई, उन्हें कोई विस्फोटक नहीं मिला और कोई खतरा नहीं है।

एनएसजी को दी गई सूचना

दिल्ली पुलिस ने बताया कि जांच में जो ग्रेनेड मिला है, वह आर्मी ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जाने वाला वॉल ग्रेनेड है, जिसमें पटाखे का बारूद डालकर ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं है, जिससे जान-माल को नुकसान पहुंचे। पुलिस ने बताया कि कोई अफरा-तफरी जैसा माहौल नहीं है। मौके पर सभी एसओपी का पालन किया जा रहा है और आगे NSG आकर इसे अपने कब्ज़े में ले लेगी।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली एनसीआर के कई सारे स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों को बम की धमकी मिल चुकी है। हालांकि, सभी बम धमकी फर्जी निकली थी। पुलिस समेत अन्य एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited