Delhi News: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, बारिश के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिवार में मातम का माहौल
Delhi News: दिल्ली में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। यहां शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद प्रेम नगर इलाके में बारिश के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बारिश के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। यहां पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है। इस बीच एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां बारिश के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। बच्चों की मौत की खबर सुन पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। बता दें ये मामला बहारी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके का है। मुंडका ग्राउंड के पास बारिश का पानी भरा हुआ था, जिसमें डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बारिश के पानी से भरे तालाब में डूबने से बच्चों की मौत
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम में तेज बारिश हुई। उस दौरान प्रेम नगर क्षेत्र के रानी खेड़ा गांव के पास की कॉलोनी के चार बच्चे तालाब में नहाने गए थे। पुलिस ने आगे बताया कि उसमें से 2 बच्चे ज्यादा गहरे पानी में चल गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। दोनों बच्चों की उम्र 17 और 18 साल की बताई जा रही है। मृतक लड़कों का नाम मयंक और दिव्यांश बताया जा रहा है। ये दोनों प्रेम नगर इलाके के रहने वाले हैं और जिस वक्त बारिश हो रही थी, उस वक्त यह मुंडका ग्राउंड के पास से गुजर रहे थे। बारिश के पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया। हादसे की जानकारी प्राप्त कर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें - Weather Today: Delhi-NCR में मानसून मेहरबान, वीकेंड पर झमाझम बरसेंगे मेघ, उमस से मिलेगी राहत; IMD का ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज दिल्ली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आज तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। लेकिन इस बीच बारिश संबंधित दुर्घटनाएं भी बढ़ने लगी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

आज का मौसम, 27 April 2025 IMD Weather Forecast LIVE: बिहार में जमकर बरसेंगे बादल, यूपी-दिल्ली भी लेंगे राहत की सांस

Prayagraj Fire: प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय में लगी भयंकर आग, सैकड़ों फाइल जलकर राख

Gurugram Fire: बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ में लगी आग ने मचाया हड़कंप, 15 घंटे के बाद भी नहीं पाया जा सका काबू

मुंबई में ED के दफ्तर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद

Bhadohi News: ट्रक और बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, चार घायल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited