Delhi: कड़ी धूप को देगा टक्कर कॉलर फैन और एसी हेलमेट, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को लू से बचाने के लिए जारी की गई योजना
दिल्ली में बढ़ती गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कॉलर फैन और एसी हेलमेट देने की योजना बनाई जा रही है ताकि उन्हें भीषण गर्मी से राहत मिल सके। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में काम करने के दौरान आ रही परेशानियों को डीसीपी के समक्ष रखने के बाद विभाग ने एक्शन लिया है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को गर्मी-लू से बचाने की योजना
दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। यहां मानों आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी में दोपहर के समय लोगों का घरों से बाहर निकलना कम होने लगा है। इस बीच चिलचिलाती धूप और गर्मी में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस को राहत देने की कोशिश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, गर्मी से जूझते हुए काम करने वाली दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों को विभाग कॉलर फैन और एयर कंडीशन वाले हेलमेट देने की योजना बना रहा है।
ट्रैफिक पुलिस को गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान
बता दें कि यह पहल 'संपर्क सभा' में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी व्यथा बताने के बाद की गई है। कर्मियों ने डीसीपी (नई दिल्ली) राजीव कुमार के समक्ष अपनी समस्याएं रखी थी। डीसीपी ने अब इन चिंताओं को दूर करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कॉलर फैन और एसी हेलमेट के प्रावधान सहित कई उपाय तैयार किए जा रहे हैं, ताकि खराब मौसम के दौरान कर्मियों को होने वाली असुविधा को कम किया जा सके।
गर्मियों के साथ बारिश के मौसम की तैयारी तेज
गर्मियों के साथ ही बारिश के मौसम की भी तैयारी हो रही है। दरअसल, 'संपर्क सभा' में कुछ पुलिस अधिकारियों ने बारिश के दौरान ट्रैफिक सिग्नल पर बिजली के झटके और बारिश में खड़े होने में कठिनाई का मुद्दा भी उठाया था। जवाब में, डीसीपी ने अधिकारियों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय करके यातायात चौराहों पर टिन शेड लगाने का निर्देश दिया है, ताकि बारिश से बचाव हो सके और इस तरह के खतरों को कम किया जा सके।
गर्मी से बचने के लिए बनाई योजना
डीसीपी ने भीषण गर्मी से निपटने में ट्रैफिक पुलिस की मदद करने के लिए सक्रिय योजना बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। चाहे कॉलर फैन हो या कूलिंग हेलमेट, सभी यूनिट को समय पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित आवश्यकताओं के बारे में पहले ही अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।
अधिकारियों ने पुष्टि की कि कूलिंग हेलमेट प्रदान करने के निर्णय को अंतिम रूप देने से पहले वैज्ञानिक मूल्यांकन पर विचार किया गया था। यह देखते हुए कि शरीर का अधिकांश हिस्सा वर्दी में ढंका रहता है और सिर खुला रहता है, इसलिए यह लू लगने के लिए अधिक संवेदनशील होता है। कूलिंग हेलमेट का उद्देश्य जोखिम को कम करना और काम करने की स्थिति में सुधार करना है।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

MP वालों के लिए अच्छी खबर... अब हॉस्पिटल में ही मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट, नहीं करनी होगी बेवजह दौड़भाग

Delhi News: बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी, कहासुनी होने पर 5वीं मंजिल से फेंका नीचे

Delhi News: मोती नगर में बैंक्वेट हॉल में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद

झांसी के विधायक राजीव सिंह को BJP का नोटिस, वंदे भारत ट्रेन में यात्री के साथ मारपीट केस में मांगा जवाब

जब नक्सलवाद से मुक्ति की विजय गाथा लिखी जाएगी, उसमें सुरक्षा बलों के परिश्रम, त्याग व बलिदान को स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जायेगा- शाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited