Delhi Murder: पार्टी न देने पर नाबालिग को मिली मौत की सजा, दोस्तों ने बीच बाजार में चाकू घोंपकर की हत्या

Delhi Murder: दिल्ली में शकरपुर इलाके में एक नाबालिग की उसके दोस्तों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। नाबालिग ने मोबाइल खरीदने के बाद अपने दोस्तों को पार्टी नहीं दी थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Crime

नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या

Delhi Murder: दिल्ली से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां दोस्तों ने मिलकर नाबालिग को बीच बजार में मौत के घाट उतार दिया। दरअसल नाबालिग ने मोबाइल खरीदने के बाद दोस्तों को पार्टी नहीं दी थी। इस बात पर उनका झगड़ा हो गया और दोस्तों ने उसे चाकू घोंपकर मार डाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस को गश्त के दौरान रोड पर दिखा खून

यह घटना दिल्ली के शकरपुर इलाके की है। सोमवार शाम को करीब 7:15 बजे पुलिस को गश्त के दौरान रामजी समोसा की दुकान के पास रोड पर खून दिखाई दिया। इस बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि कुछ लड़कों ने एक नाबालिग को चाकू घोंप दिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया है। इसके कुछ देर बाद पुलिस लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) से एक सचिन नाम के लड़के के भर्ती होने की सूचना मिली।

पीठ पर मिले चाकू घोंपने के निशान

पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय सचिन अपने नाबालिग दोस्त के साथ नया मोबाइल खरीदकर आ रहा था। शकरपुर इलाके में रामजी समोसे की दुकान के पास पहुंचने पर उनके तीन और दोस्त साथ में आ गए। इसी दौरान उनके बीच विवाद हुआ और सचिन को उसके दोस्तों ने चाकू मार दिया। मृतक की पीठ पर चाकू घोंपने के दो निशान भी मिले हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मौके पर क्राइम टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने हत्या समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited