दिल्ली में चली तबादला एक्सप्रेस, 41 IAS और 11 IPS का ट्रांसफर, दिलराज कौर और अरुण कुमार मिश्रा की होगी वापसी

दिल्ली में भाजपा सरकार के आने के बाद एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। इसमें 41 आईएएस और 11 आईपीएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है। इस दौरान कई अधिकारियों को दिल्ली के बाहर भेजा गया है तो वहीं कई अधिकारियों को बाहर से दिल्ली बुलाया गया है।

Delhi News (15)

दिल्ली में चली तबादला एक्सप्रेस

यूपी के बाद दिल्ली में भी तबादला एक्सप्रेस चली। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद बड़े पैमाने पर तबादला किया गया। इस तबादला एक्सप्रेस में कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली में कार्यकाल पूरा होने के बाद अन्य शहरों में ट्रांसफर किया जा रहा है। तो वहीं कई अधिकारी ऐसे भी हैं जिनकी दिल्ली वापसी हो रही है। इसमें दिलराज कौर और अरुण कुमार मिश्रा शामिल है। इस फेरबदल के बाद अब दोनों आईएएस अधिकारी दिल्ली लौट रहे हैं।

कई अधिकारी भेजे गए दिल्ली से बाहर तो कई राजधानी में होंगे कार्यरत

बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को एजीएमयूटी कैडर में फेरबदल करते हुए दो अतिरिक्त मुख्य सचिवों और एक प्रमुख सचिव समेत कई बड़े अधिकारियों को केंद्र शासित प्रदेश में ट्रांसफर किया गया है। इस प्रशासनिक फेरबदल में दिल्ली के कई अधिकारी बाहर भेजे गए हैं, तो वहीं बाहर से कई अधिकारियों को दिल्ली में पोस्टिंग मिली है।

बाहर से दिल्ली आएंगे ये आईएएस अधिकारी

इसमें कश्मीर में डिविजनल कमीश्नर के पद पर कार्यरत आईएएस विजय कुमार बिधूड़ी को दिल्ली लाया बुलाया गया है। वहीं अंडमान निकोबार में तैनात आईएएस दिलराज कौर की पोस्टिंग भी दिल्ली में की गई है। दिलराज कौर के साथ अरुण कुमार मिश्रा को गोवा से हटाकर दिल्ली भेजा जा रहा है। इसमें 2004 बैच के आईएएस पांडुरंगा, 2009 बैच के आईएएस अधिकारी रमेश वर्मा और 2012 बैच के आईएएस कृष्ण कुमार सिंह और आईएएस ए नदुनचेझियाना को दिल्ली बुलाया गया है। शंकर जायसवाल को लक्षद्वीप, केशव राम चौरसिया को गोवा, अशोक मलिक को मिजोरम भेजा गया। रिक्त पदों को भरने के लिए अन्य राज्यों में तैनात आईएएस अधिकारियों को दिल्ली बुलाया गया।

दिल्ली से बाहर हुई इन आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग

वहीं दिल्ली सरकार के वित्त और राजस्व विभागों में तैनात अतिरिक्त मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) के पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी आशीष चंद्र वर्मा को जम्मू-कश्मीर में ट्रांस्फर किया गया है। उनके साथ पर्यावरण और वन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात अनिल कुमार सिंह को भी जम्मू-कश्मीर भेजा गया है। इस तबादले में सतर्कता विभाग के प्रमुख सचिव (Principal Secretary) सुधीर कुमार का तबादला मिजोरम में किया गया है। इस तबादले में 2008 बैच के आईपीएएस चंचल यादव, विनोद कावले और 2012 बैच के नवीन एसएल भी शामिल है। बता दें ट्रासंफर में विशेष सचिव (Special Secretary) के एम उप्पू को पुडुचेरी और सचिन शिंदे को अंडमान भेजा गगया है।

11 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

41 आईएएस अधिकारियों के साथ दिल्ली के 11 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। इसमें 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी शंकर जयसवाल को लक्षद्वीप भेजा गया है। आईपीएस केशव राम चौरसिया को गोवा भेजा गया है। आईपीएस अशोक मलिक का तबादला दिल्ली से मिजोरम में किया गया है। डिप्टी कमिश्नर देवेश कुमार महला और सुरेंद्र चौधरी को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है। आईपीएस अधिकारी अपूर्वा गुप्ता को अंडमान निकोबार ट्रांसफर किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited