दिल्ली-NCR में GRAP-4 फिर लागू, इन चीजों पर लगा प्रतिबंध; रेड जोन में प्रदूषण लेवल
GRAP 4: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है। बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 4 प्रतिबंध फिर से लागू कर दिया गया है। इस प्रतिबंध के बाद कई महत्वपूर्ण चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सांकेतिक फोटो
GRAP 4: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है। बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 4 प्रतिबंध फिर से लागू कर दिया गया है। इस प्रतिबंध के बाद कई महत्वपूर्ण चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर इन दिनों भीषण ठंड के साथ कोहरे की चपेट में है। सुबह अधिक कोहरा होने से विजिबिलिटी शून्य के आसपास पहुंच रही है। इसी बीच धुएं और धुंध की परत छाए रहने से प्रदूषण का स्तर लगातार रेड जोन में देखा जा रहा है। हालांकि, नोएडा में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर बारिश होती है तो प्रदूषण का लेवल थोड़ा कम हो सकता है।
400 पहुंच सकता एक्यूआई
धीमी हवाओं, कम तापमान और कोहरे की स्थिति के कारण क्षेत्र में प्रदूषक जमा हो गए, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार शाम छह बजे बढ़कर 396 हो गया, जो मंगलवार को 275 था। भारत मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान ने पूर्वानुमान जताया है कि एक्यूआई जल्द ही 400 अंक को पार कर सकता है। लिहाजा, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को तीसरे और चौथे चरण के तहत सभी कदमों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया
।
चौथे चरण की पाबंदियों में सभी निर्माण गतिविधियों, प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के दिल्ली में अनावश्यक प्रवेश पर रोक और कक्षा 10 व 12 को छोड़कर स्कूली कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में आयोजित करना शामिल है। चौथे चरण के तहत गैर-आवश्यक डीजल ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश करने पर रोक रहती है जबकि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, दिल्ली में पंजीकृत बीएस-4 व पुराने डीजल चालित भारी माल वाहनों पर प्रतिबंध रहता है।
सर्दी के दौरान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जीआरएपी के तहत प्रतिबंध लागू होते हैं। ये वायु गुणवत्ता के आधार पर चार चरण में वर्गीकृत होते हैं। एक्यूआई 201 से 300 (खराब) के बीच होने पर पहला चरण, 301-400 (बहुत खराब) होने पर दूसरा चरण, 401 से 450 (गंभीर) होने पर तीसरा चरण जबकि 450 से ऊपर (अति गंभीर) होने पर चौथा चरण लागू किया जाता है।
कितना प्रदूषण ठीक कितना खराब
दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता बुधवार शाम पांच बजे एक्यूआई 393 थी जो शाम छह बजे बढ़कर 396 हो गई। बुधवार सुबह यही 275 एक्यूआई दर्ज किया गया था। सीपीसीबी के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
एनसीआर के आस-पास के इलाकों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही। कोहरे का पूरा असर यातायात व्यवस्था पर देखने को मिला। कोहरे के चलते सात उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 184 देरी से उड़ान भर रही हैं। इसके अलावा, दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि छह ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया, कहा-'साध्वी हूं, साध्वी रहूंगी'-Video

कल का मौसम 11 February 2025: आंधी-बारिश मारेगी एंट्री; बर्फबारी-ओलावृष्टि से फिर बढ़ेगी सर्दी; फरवरी में रिकॉर्ड तोड़ेगी गर्मी

Mahakumbh, Prayagraj Live: कानपुर से प्रयागराज के बीच सभी टोल बैरियर हटाए गए, बिना रुके जाएंगी गाड़ियां

गुरुग्राम में खुला नया भव्य ज्वेलरी शोरूम, उद्घाटन में पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने जमकर तारीफ की

भोपाल में घर बैठे मिलेगा महाकुंभ का पुण्य, प्रयागराज से टैंकर में भरकर लाया गया गंगाजल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited