गैस चेंबर बनी दिल्ली! कई इलाकों में एक्यूआई 500 के पार, पीजीडीएवी कॉलेज पर 701

अक्टूबर से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है। इसके मुख्य कारण मौसम में ठंडक, हवा का धीमे बहना, पटाखे, पराली जलाना और वाहनों से होने वाला प्रदूषण हैं। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में पराली जलाने का असर दिल्ली पर भी पड़ता है।

delhi pollution aqi

दिल्ली में AQI 500 के पार

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को वायु प्रदूषण और बढ़ गया जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पहली बार 500 के पार हो गया। रविवार की शाम तक अधिकतर इलाकों में एक्यूआई ‘खतरनाक’ (सीवियर) श्रेणी में पहुंच गया था। हाल ये है कि दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में कल से लागू होगा ग्रैप-4, जानें क्या-क्या जाएगा बदल, प्रतिबंध जाएंगे बढ़

दिल्ली का AQI 500 के पार

एक्यूआई डॉट इन के मुताबिक, रविवार रात नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 548 रहा। रविवार सुबह आठ बजे दिल्ली का एक्यूआई लेवल 477 था, जो शाम आठ बजे तक 548 हो गया। दिल्ली में आज सांस लेने की स्थिति प्रतिदिन 14.7 सिगरेट पीने के बराबर है। सरकारी वेबसाइट 'सफर' के अनुसार, रात साढ़े नौ बजे के आसपास दिल्ली का औसत एक्यूआई 457 था। मथुरा रोड पर यह स्तर 490, आईटीओ पर 477, मुंडका में 487, ओखला में 441, वजीरपुर में 483 और आनंद विहार में 475 था।

कई शहरों की हालत खराब

एक्यूआई डॉट इन के मुताबिक, राष्ट्रीय दिल्ली के अलावा देश के अन्य शहरों का एक्यूआई भी 500 के पार हो गया है। हरियाणा के भिवानी का 545, सिरसा का एक्यूआई 502, रोहतक का 446, गुड़गांव का एक्यूआई 444, हिसार का 409, नोएडा का 394, गाजियाबाद का 409, फरीदाबाद का 432, सोनीपत का 378 एक्यूआई है।

दिल्ली में सबसे ज्यादा कहां प्रदूषण

दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई स्तर 500 से ऊपर रहा। अलीपुर का 586, आनंद लोक का 586, आनंद पर्वत का 521, आनंद विहार 608, अशोक विहार फेज 1 का 539, बवाना औद्योगिक क्षेत्र का 534, भलस्वा लैंडफिल का 508, चाणक्य पुरी का 586, सिविल लाइंस का 514, कनॉट प्लेस का 536, दरियागंज का 536, डिफेंस कॉलोनी का 586, दिल्ली कैंट का 586, द्वारका सेक्टर 10 का 531, गाजीपुर का 508, ग्रेटर कैलाश का 586, आईटीआई शाहदरा का 608, कालकाजी का 646, पीजीडीएवी कॉलेज का 701 है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited