दिल्ली पुलिस ने लौटाए इतने फोन, चोरी मोबाइलों की ट्रैकिंग के लिए लिया IMEI सहारा; अभी ऑपरेशन जारी
दिल्ली पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चोरी या खोये हुए मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए हैं।इन मोबाइलों को ट्रैक करने के लिए पुलिस ने साइबर तकनीक और IMEI ट्रैकिंग का सहारा लिया।

दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली के हाई प्रोफाइल और पब्लिक प्लेस से खोए हुए या चोरी हुए 76 मोबाइल किए लौटाए हैं। पुलिस का कहना है अब 300 और पर काम जारी है। पिछले एक महीने में पुलिस ने 76 ऐसे मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए हैं जो या तो चोरी हो गए थे या गुम हो गए थे। ये मोबाइल कुछ एक हफ्ते पहले खोए थे तो कुछ तीन साल पहले तक की रिपोर्ट में शामिल थे।
ऐसे बरामद किए मोबाइल
इन मोबाइलों को ट्रैक करने के लिए पुलिस ने साइबर तकनीक और IMEI ट्रैकिंग का सहारा लिया। खास बात ये रही कि इस बार पारंपरिक तरीकों से हटकर नए और इनोवेटिव तरीकों का इस्तेमाल किया गया, जिससे इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल वापस लाए जा सके। फिलहाल पुलिस करीब 300 और ऐसे मोबाइलों पर काम कर रही है जिन्हें अगले एक महीने में उनके मालिकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। जिन लोगों को उनका मोबाइल वापस मिला, उन्होंने बस एक सिंपल ‘लॉस्ट रिपोर्ट’ दर्ज कराई थी और पुलिस पर भरोसा जताया था। पुलिस ने भी इस भरोसे को कायम रखते हुए एक शानदार काम किया है।
दिल्ली दिल्ली जिले मे पुलिस ने ये सराहनीय काम किया। जिसमे कर्तव्य पथ थानाक्षेत्र से 38 गायब हुए फोन लौटाए तो वहीं तिलक मार्ग से 7, तुगलक रोड से 10, चाणक्यपुरी से 4, साउथ एवेन्यू से भी 4, कनॉट प्लेस , बाराखंबा, नॉर्थ एवेन्यू थाना इलाके से 3-3, मंदिर मार्ग से 2, पार्लियामेंट पुलिस थाना और साइबर थाने से 1-1 फोन शामिल है। पुलिस की इस पहल से एक बार फिर साबित हुआ है कि अगर सही तरीके और नीयत से काम किया जाए तो खोई हुई चीजें भी वापस मिल सकती हैं। साथ ही डीसीपी नई दिल्ली देवेश माहला ने लोगो से अपील की है कि कि लोग बिना हिचक के मोबाइल गुम होने या चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराएं और पुलिस पर भरोसा रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

आज का मौसम, 17 June 2025 IMD Weather Forecast LIVE: मुंबई में मानसून की दस्तक से जारी हुआ अलर्ट, IMD का बड़ा अलर्ट! आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या? जानिए पूरी रिपोर्ट

कल का मौसम 18 June 2025: बादलों की आवाजाही से गिरा तापमान, आंधी-बारिश संग वज्रपात का अलर्ट, इन शहरों में झमाझम बरसेंगे मेघ

दिल्ली में बारिश का 'रेड अलर्ट', अगले कुछ घंटों में झूमकर बरसेंगे बादल

कल का मौसम 16 June 2025 : बादलों ने भरी उड़ान, आंधी-बारिश संग आएगा तूफान; ओलावृष्टि-वज्रपात का अलर्ट

Delhi-NCR में मौसम हुआ Awesome, बारिश ने गर्मी से दी राहत; बूदों के रूप में बरसी राहत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited