दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)
Delhi News: दिल्ली पुलिस की साउथ-वेस्ट जिले की साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी अलग-अलग राज्यों में फैले हुए थे। पुलिस की टीम ने इस बड़े इंटरनेशनल गैंग का भंडाफोड़ किया और बताया कि गैंग विदेशों में बैठे ठगों के साथ मिलकर काम कर रहा था और लोगों को ऑनलाइन निवेश (Investment) योजनाओं में फंसाकर करोड़ों रुपये ठग रहा था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार 5 सदस्य हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान जैसे चार राज्यों में सक्रिय थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंगू सिंह (राजस्थान), विक्रम (हरियाणा), मुकुल (पंजाब), अक्षय (हिमाचल), और हरी किशन (हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 9 चेक बुक, 3 रजिस्टर और 8 सिम कार्ड बरामद किए हैं। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि गैंग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस विदेशी कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही है और उन सभी बैंक खातों को खंगाल रही है जिनका उपयोग ठगी के पैसे को क्रिप्टो में बदलने के लिए किया गया था।
पुलिस की टीम ने बताया कि ने अब तक कई लोगों से 4.25 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। अधिकारी ने बताया कि अकेले एक पीड़ित से तो 10.7 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। ठगी के पैसे को कई बैंक खातों में घुमाया जाता था और फिर उसे तुरंत क्रिप्टो करेंसी में बदलकर कंबोडिया में बैठे मुख्य ऑपरेटरों को भेजा जाता था। ताकि पैसे का रूट ट्रेस नहीं किया जा सके।। गिरफ्तार आरोपियों में मंगू सिंह (राजस्थान गैंग का मास्टरमाइंड है, जो ATPay नाम के टेलीग्राम ग्रुप के जरिए कंबोडिया में बैठे विदेशी ठगों के संपर्क में था। पुलिस ने स्पष्ट किया कि विदेशी साथी ही कंबोडिया से इस पूरे ऑपरेशन को नियंत्रित कर रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।