दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)
Delhi-NCR Ka Mausam (दिल्ली-एनसीआर में आज का मौसम कैसा रहेगा) 15-Oct-2025: दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव होते ही प्रदूषण भी बढ़ने लगा है। बीते दिनों हुई बारिश से शहर में गुलाबी ठंड की शुरुआत हुई। सुबह-शाम की ठंड अभी शुरू ही हुई है कि संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया जा रहा AQI अब खराब श्रेणी में पहुंच चुका है। अभी दिवाली भी नहीं आई है और राजधानी की हवा बिगड़ने लगी है। हवा की गुणवत्ता में आ रहे बदलाव को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की दीवाली के बाद एक्यूआई खराब से बहुत खराब की श्रेणी में भी पहुंच सकता है। आगामी दिनों में ठंड और बढ़ेगी, तेज खिल रही धूप का तीखापन कम होगा। तापमान गिरने और ठंड बढ़ने के साथ शहर की हवा और खराब होगी। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर मौसम का हाल-
दिल्ली की मौसम कैसा रहेगा
दिल्ली में मौसम एक बार फिर बदलने को तैयार हैं। यहां ठंड और बढ़ने वाली है। दिन के समय धूप का असर भी कम हो जाएगा। फिलहाल सुबह-शाम के समय ठिठुरन और दिन के समय हल्की गर्मी महसूस की जा रही है। कहीं-कहीं सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बात करें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। जहां एक तरफ तापमान गिर रहा है, वहीं दूसरी तरफ एक्यूआई बढ़ते हुए खराब श्रेणी में पहुंच गया है और 211 दर्ज किया गया है।
एनसीआर में मौसम का हाल
एनसीआर क्षेत्रों में मौसम सुहावना बना हुआ है और तापमान गिरने लगा है। यहां दिन के समय तेज धूप खिल रही है, लेकिन सुबह-शाम के दौरान हल्की ठंडक महसूस की जा रही है। इतना ही नहीं हवा की गुणवत्ता भी खराब होने लगी है। ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई मोडरेट 194, नोएडा खराब श्रेणी में 251, गाजियाबाद में 261 (खराब), गुरुग्राम 216 (खराब), फरीदाबाद 117 (मोडरेट), दर्ज गया है।
तापमान की बात करें तो गाजियाबाद और नोएडा का न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है। वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है। आगामी दिनों में तापमान में और कमी आएगी और कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।