'आप' विधायक का साला गिरफ्तार, पार्षद टिकट के बदले 90 लाख लेने का आरोप
दिल्ली नगर निगम चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी चर्चा में हैं। आप की कार्यकर्ता ने विधायक के साले समेत तीन पर आरोप लगाया है कि टिकट के लिए बदले 90 लाख की रिश्वत ली गई है।
चार दिसंबर को दिल्ली नगर निगम का चुनाव
- चार दिसंबर को दिल्ली नगर निगम का चुनाव
- सात दिसंबर को आएंगे नतीजे
- बीजेपी, आप और कांग्रेस मुकाबले में
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कमर कस कर तैयार हैं। चार दिसंबर को होने वाले चुनाव में फतह हासिल करने के लिए तीनों राजनीतिक दल एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच बड़ी खबर आप के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के रिश्तेदार से जुड़ी है। दिल्ली के एंटी करप्शन ब्रांच ने उनके साले समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आप कार्यकर्ता शोभा खारी ने पार्षद के लिए टिकट की मांग की थी। विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के रिश्तेदार पर आरोप है कि उन्होंने 90 लाख रुपए की मांग की थी।
आप कार्यकर्ता की शिकायत
शोभा खारी के पति गोपाल खारी( शिकायतकर्ता) का का कहना है कि उन्होंने अखिलेश पति त्रिपाठी को 35 लाख और वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता को 20 लाख रुपए रिश्वत के तौर पर दिए थे। एंटी करप्शन ब्रांच की कार्रवाई के बाद सियासत गरमा गई है। बीजेपी का कहना है कि यही आप की भ्रष्टाचार खत्म करो का नारा है। आप के मुखिया भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात करते हैं। हकीकत में टिकट के लिए रिश्वत मांगी जा रही है।
चार दिसंबर को निगम चुनाव
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए हर एक दिन बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं। बीजेपी ने जहां एक तरफ कूड़े के पहाड़ को खत्म करने का वादा किया है तो आप ने तंज कसते हुए कहा था कि 15 साल तो बीत गए बीजेपी के लोग कूड़ा हटाते रहे गए। बीजेपी के घोषणा पत्र के जवाब में आम आदमी पार्टी ने 10 गारंटी की घोषणा की है। आप का कहना है कि दिल्ली नगर निगम को वे बीजेपी के चंगुल से आजाद कराएंगे। दिल्ली की जनता जिस तरह अरविंद केजरीवाल के कामकाज से खुश है, ठीक वैसे ही दिल्ली नगर निगम में राज स्थापित होने के बाद आम लोग बिना किसी बाधा तक निगम के दफ्तरों की तरफ रुख कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
आज का मौसम, 13 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव अलर्ट, तो दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आज मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भीषण ठंड, 11 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें कब मिलेगी सर्दी से राहत
Mumbai: डोंगरी इलाके में 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, मलबा हटाने का कार्य जारी, हादसे में कोई हताहत नहीं
Breaking News: दिल्ली के तीन स्कूलों को मिली बम की धमकी, मौके पर पुलिस-फायर ब्रिगेड तैनात; सर्च ऑपरेशन शुरू
Weather Today: Delhi-NCR में ठंड से नहीं मिलेगी राहत, कोल्ड वेव से गिरेगा तापमान; कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited