Delhi Traffic: मानसून से पहले दिल्ली सरकार के दावों की खुली पोल; सड़कों पर जमा हुआ पानी, घंटों से जाम में खड़ी गाड़ियां

दिल्ली में आज बारिश हुई और लोगों ने गर्मी से राहत की उम्मीद की, लेकिन यह बारिश भारी परेशानी लेकर आ गई है। शहर के कई जरूरी रास्तों पर भयानक जाम लग गया है। ट्रैफिक रेंग कर चल रहा है। जलजमाव की स्थिति बन रही है और मानसून को लेकर दिल्ली सरकार की तैयारियों की पोल यहां खुलती नजर आ रही हैं।

delhi traffic jam due to rain meerut expressway nh 24

मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगे जाम में फंसी एंबुलेंस

Delhi Traffic Jam: वैसे तो दिल्ली में मानसून आने की आधिकारिक तारीख 30 जून है लेकिन इस बार मौसम विभाग ने मानसून के समय से पहले आने की संभावनाएं जताईं। मानसून दिल्ली में 10 दिन पहले आ रहा है। दिल्ली सरकार भी इस बार मानसून के पहले नालियों की सफाई से लेकर तमाम तरह की जरूरी कदम उठा रही है, या यूं कहिए कि केवल दावे कर रही है।

दिल्ली ने आज, यानी मंगलवार को मानसून आने के ठीक पहले की बौछारें देखीं। मौसम में नरमी से खुश, लोग जैसे ही अपने शाम को सड़कों पर निकले उन्हें भयानक जाम का सामना करना पड़ा।

कहां कहां लगा जाम

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली के हिस्से में लंबा जाम लगा हुआ है। कई जगहों पर वाटर लॉगिंग की समस्याएं भी झेलनी पड़ रही हैं। IP एक्सटेंशन से नेशनल हाईवे 24 तक जाने का रास्ता भी जाम का झाम झेल रहा है।

महिपालपुर अंडरपास पर भारी बारिश के कारण वसंत कुंज से एयरपोर्ट और धौला कुआं तक के रास्ते पर ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं, उत्तम नगर में भी जलभराव की स्थिति बन गई है। भारी बारिश के कारण विकासपुरी और धौली प्याऊ मार्ग पर भी वॉटर लॉगिंग हुई है।

सरकार की बनती है जवाबदेही

यह बेमौसम बारिश नहीं है, जिसकी वजह से लग रहे ट्रैफिक जामों में मजबूरियों काल हवाला दिया जा सके। मानसून का मौसम है। सरकार लगातार ऐसे वादे कर रही है, जिससे पता चलता है कि समय रहते वो जलजमाव की समस्या से निपटारे के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन ऐसे समय में मानसून से पहले की बारिश की बौछारें जब वादों की पोल खोल दें जनता घंटों जाम में खड़ी होकर परेशानी उठाए तो सवाल बनता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited